Mahakumbh 2025 Special Health Facilities: महाकुंभ के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे ने प्रयागराज, रामबाग एवं झूंसी के रेलवे स्टेशनों पर तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने की व्यवस्था की है। इन सुविधाओं में 24/7 ऑब्जर्वेशन रूमों की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित और प्रभावी चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सके। पिछले महाकुंभ के दौरान 1 लाख श्रद्धालुओं को प्राथमिक चिकित्सा सहायता दी गई थी, और इस बार रेलवे एक बड़ी संख्या में यात्रियों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवा देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
विशेष चिकित्सा सेवाएं
महाकुंभ के दौरान यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने प्रयागराज, रामबाग एवं झूंसी रेलवे स्टेशन पर ऑब्जर्वेशन रूम स्थापित किए हैं। इन रूम्स में डॉक्टर और अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ हर समय मौजूद रहेंगे। यहां सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरण मौजूद होंगे, जिससे यात्रियों को त्वरित उपचार प्रदान किया जा सके।
आधुनिक चिकित्सा उपकरण
ऑब्जर्वेशन रूम और अन्य चिकित्सा केंद्रों में निम्नलिखित चिकित्सा उपकरण उपलब्ध होंगे:-
- ECG मशीनः हृदय संबंधित समस्याओं की त्वरित पहचान के लिए।
- डिफि बिलेटरः दिल के रुकने पर उसे सामान्य करने के लिए।
- ऑक्सीजन सिलेण्डर एवं ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटरः ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए।
- ग्लूकोमीटरः रक्त शर्करा की माप करने के लिए, जो मधुमेह से प्रभावित लोगों के लिए जरूरी है।
- निबोलाईजर : स्वसन संबंधित समस्या के निराकरण के लिए ।
स्टेशन पर चिकित्सा स्टाफ की तैनाती
प्रयागराज, रामबाग एवं झूंसी सहित प्रमुख स्टेशनों पर ऑब्जर्वेशन रूम्स स्थापित किए गए हैं, जहां डॉक्टर- घायल और बीमार तीर्थयात्रियों और ड्यूटी पर तैनात रेलवे कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार प्रदान करेंगे। गंभीर रोगियों को वहां मौजूद एंबुलेंस द्वारा निकटतम अस्पताल तक पहुंचाने की सुविधा प्रदान करेंगे। किसी भी आपात स्थिति में मेला चिकित्सा अधिकारी और मेला समन्वयक अधिकारी को सूचित करेंगे और अपनी शिफ्ट की दैनिक रिपोर्ट से अवगत कराएंगे।
ऑब्जर्वेशन रूम में तैनात फार्मासिस्ट
रोगियों को दवा वितरित करेंगे और दवा वितरण कक्ष और वहां मौजूद उपकरणों को उचित क्रम में रखेंगे। दवाओं, ड्रेसिंग सामग्री और मेडिकल उपभोग्य सामग्रियों के लेखा-जोखा के लिए जिम्मेदार होंगे। दवा खाता और दवा रजिस्टर बनाए रखेंगे। आपातकालीन स्थितियों में चिकित्सा अधिकारी की सहायता करेंगे और चिकित्सा अधिकारी की अनुपस्थिति में स्वतंत्र रूप से आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करेंगे।
ऑब्जर्वेशन रूम में निम्नलिखित स्टाफ तैनात रहेगा
डाक्टर: 12, स्टाफनर्सः 18 फार्मासिस्टः 18 हॉस्पिटल अटेंडेंट (एचए): 48 हाउस, कीपिंग असिस्टेंट (एचकेए): 18 कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए की गई है कि सभी शिफ्ट्स में चिकित्सा सेवाएं सुचारु रूप से चलती रहें। प्रत्येक शिफ्ट का समय 8 घंटे होगा।
महाकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशनों पर 24/7 चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। जब भी किसी यात्री को चिकित्सा सहायता की आवश्यकता होगी, तुरंत उन्हें प्राथमिक उपचार प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही, रेलवे अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से समन्वय बनाए रखेगा ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी मरीज को तुरंत रेफर किया जा सके। भारतीय रेलवे का उद्देश्य महाकुम्भ 2025 के आयोजन को सुरक्षित, स्वस्थ और यादगार बनाना है। रेलवे द्वारा की गई स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं से श्रद्धालुओं को उच्चतम स्तर की चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी, जिससे उनकी यात्रा सुरक्षित और आरामदायक रहेगी। रेलवे प्रशासन ने सभी पहलुओं पर ध्यान दिया है और यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्था की है।
प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर
- अवलोकन कक्ष- ईसीजी मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर नेबुलाइजर आदि सहित सभी जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित स्वास्थ्य इकाई में 02 बेड उपलब्ध होंगे ।
- प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर प्राथमिक चिकित्सा बूथ- (संख्या 01) जिसमें एक डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ एवं प्लेटफॉर्म नंबर-07 पर प्राथमिक चिकित्सा बूथ- (संख्या 02) जिसमें पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहेगा ।
- एम्स समिति की संस्तुति के अनुसार आपातकालीन चिकित्सा बैग जिसमें सामग्री होगी
- रैपिड एक्शन टीम- 01, जिसमें एक डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहेंगे ।
- सभी परिसरों में 01 पैरामेडिकल स्टाफ चौबीसों घंटे प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स के साथ तैनात रहेगा।
- एक किराए की बेसिक लाइफ सपोर्ट से युक्त एम्बुलेंस- चौबीसों घंटे 50 दिनों के लिए उपलब्ध रहेगी।
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: आस्था और विज्ञान का अनूठा संगम, जानें कुंभ में गंगा स्नान का वैज्ञानिक पहलू
झूंसी स्टेशन पर
- प्लेटफॉर्म नंबर एक के पीछे 10 बेड वाला अवलोकन कक्ष, जिसमें ईसीजी मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर नेबुलाइजर आदि सहित सभी जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध हैं।
- प्लेटफॉर्म नंबर-01 पर प्राथमिक उपचार बूथ- (संख्या 01) जिसमें एक डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ एवं प्लेटफॉर्म नंबर-04 पर प्राथमिक उपचार बूथ- (संख्या 02) जिसमें एक डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहेंगे
- एम्स समिति की संस्तुति के अनुसार आपातकालीन चिकित्सा बैग एवं रैपिड एक्शन टीम-01 जिसमें एक डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी के साथ मौजूद रहेंगे।
- सभी परिसरों में 01 पैरा मेडिकल स्टाफ चौबीसों घंटे प्राथमिक उपचार बॉक्स के साथ तैनात रहेगा।
- बेसिक लाइफ सपोर्ट से युक्त दो किराए की एम्बुलेंस – 50 दिनों के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगी।
महाकुंभ मेले के दौरान तीर्थयात्रियों और ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार प्रदान करने, महामारी और संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए तत्पर रहेंगे।
ये भी पढ़ें: Maha Kumbh Luxury Tent: पहले से ही बुक हुए संगम निवास के सुपर लग्जरी टेंट, दो व्यक्तियों के लिए प्रति दिन इतना किराया