Advertisment

महाकुंभ 2025 का श्रीगणेश: प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन‌ का आगाज, संगम तट पर पहला अमृत‌ स्नान आज

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 का प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन‌ का आगाज, संगम तट पर पहला अमृत स्नान आज सुबह से शुरू होकर देर रात तक चलेगा

author-image
BP Shrivastava
Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) का आगाज सोमवार को प्रयागराज (Prayagraj) में शुरू हो गया। संगम तट पर आज अल सुबह से ही श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान करना प्रारंभ किया। सनातन आस्था का यह महापर्व करीब डेढ़ महीने (13 जनवरी-26 फरवरी ) तक यहां चलेगा।

Advertisment

जिसमें देश- दुनिया के करीब 35 करोड़ श्रद्धालुओं के यहां पहुंचेंगे। यह श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगाकर अपने जीवन को धन्य करेंगे।

इसके साथ ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर महाकुंभ की प्राचीन परंपरा कल्पवास का भी निर्वहन करेंगे। आस्था, परंपरा और संस्कृति का यह महापर्व अद्भुत अनुभव का भी अवसर है।

publive-image

क्‍या है पौराणिक मान्‍यता?

पौराणिक मान्यता के अनुसार श्रद्धालु एक माह तक नियमपूर्वक संगम तट पर कल्पवास करेंगे। इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने विशेष इंतजाम किए हैं। कल्पवास की शुरुआत सोमवार को पौष पूर्णिमा से होगी।

Advertisment

publive-image

सनातन आस्था का सबसे बड़ा आयोजन

महाकुंभ सनातन आस्था का सबसे बड़ा आयोजन होने के साथ बहुत सी सनातन परंपराओं का वाहक भी है। इसमें से महाकुंभ की एक महत्वपूर्ण परंपरा है संगम तट पर कल्पवास करना। शास्त्रीय मान्यता के अनुसार कल्पवास, पौष पूर्णिमा की से शुरू होकर माघ पूर्णिमा तक पूरे एक माह तक किया जाता है। इस महाकुंभ में कल्पवास 13 जनवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक संगम तट पर किया जाएगा।

10 लाख श्रद्धालु करेंगे कल्पवास

शास्त्रों के अनुसार कल्पवास में श्रद्धालु नियमपूर्वक, संकल्पपूर्वक एक माह तक संगम तट पर निवास करते हैं। कल्पवास के दौरान श्रद्धालु तीनों काल गंगा स्नान कर, जप, तप, ध्यान, पूजन और सत्संग करते हैं। महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के कल्पवास करने का अनुमान है।

कल्पवास के लिए पूरे इंतजाम

महाकुंभ की विशेष परंपरा कल्पवास का निर्वहन करने के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने सभी जरूरी इंतजाम किए हैं। मेला क्षेत्र में गंगा जी के तट पर झूंसी से फाफामऊ तक लगभग 1.6 लाख टेंट, कल्पवासियों के लिए लगवाए गए हैं।

Advertisment

30 पांटूल पुलों बनाए गए

इन सभी कल्पवासियों के टेंटों के लिए बिजली, पानी के कनेक्शन के साथ शौचालयों का निर्माण कराया गया है। कल्पवासियों को अपने टेंट तक आसानी से पहुंचने के लिए चेकर्ड प्लेट्स की लगभग 650 किलोमीटर की अस्थाई सड़कों और 30 पांटून पुलों का निर्माण किया गया है।

महाकुंभ का इतना है बजट

publive-image

प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ-2025 (Mahakumbh 2025) में प्रमुख स्नान की शुरुआत से पहले, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव (Chief Secretary) मनोज कुमार सिंह ( Manoj Kumar Singh) ने कहा, संगम (गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों) के आसपास होने वाले 45 दिवसीय इस महा आयोजन में 35 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, मौनी अमावस्या के दिन अनुमानित 4-5 करोड़ भक्तों के प्रयागराज में पहुंचने और स्नान में भाग लेने की उम्मीद है।
मुख्य सचिव सिंह ने बताया कि महाकुंभ के लिए राज्य का बजट लगभग 7,000 करोड़ रुपए है। उन्होंने कहा, 'पिछला कुंभ स्वच्छता के लिए जाना जाता था। इस बार यह स्वच्छता, सुरक्षा और डिजिटल कुंभ है।'

Advertisment

पिछले कुंभ से 11 करोड़ ज्‍यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

publive-image

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने बताया कि यहां इससे पहले '2019 में कुंभ का आयोजन हुआ था। यह महाकुंभ है और पिछले कुंभ में 24 करोड़ श्रद्धालु आए थे जबकि इस बार 35 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।”

मुख्य सचिव ने कहा, “व्यवस्था भी उसी के अनुरूप की जा रही हैं। मेले का क्षेत्रफल लगभग 25 प्रतिशत बढ़ा है। इस बार मेला करीब 4,000 हेक्टेयर में लगाया जा रहा है, जबकि पिछले कुंभ में यह करीब 3,200 हेक्टेयर क्षेत्र में लगाया गया था।'

साल 2019 के कुंभ से तुलना करते हुए सिंह ने कहा, 'इस बार हमने मेला क्षेत्र को 25 सेक्टरों में बांटा है, जबकि 2019 में यह 20 सेक्टर में था। घाटों की लंबाई आठ किलोमीटर (2019 में) से बढ़ाकर 12 किलोमीटर (2025 में) कर दी गई है। पार्किंग क्षेत्र भी 2019 में 1291 हेक्टेयर की तुलना में इस बार बढ़ाकर 1850 हेक्टेयर कर दिया गया है।'

ये भी पढ़ें: UP में ‘मां की रसोई’: CM योगी ने प्रयागराज में किया‌ उद्घाटन, गरीबों को मात्र 9 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

दोगुना खर्च, बेहतर व्‍यवस्‍थाओं का दावा 

मुख्य सचिव सिंह ने कहा, 'जब आप 2013 और 2019 में किए गए कार्यों की तुलना करेंगे तो इसमें काफी बदलाव देखेंगे और इस बार इसमें काफी सुधार पाएंगे, क्योंकि खर्च के मामले में भी, पिछली बार हमने लगभग 3,500 करोड़ रुपए खर्च किए थे और इस बार यह दोगुना है और हम लगभग 7,000 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं।”

ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025 में पहले स्नान का ट्रैफिक प्लान: प्रयागराज में यहां पार्क होंगे रीवा-सतना- चित्रकूट से आने वाले वाहन

Prayagraj Mahakumbh 2025 Mahakumbh Mela 2025 mahakumbh 2025 Amrit Snan Date and Timing Mahakumbh 2025 Amrit Snan Date and Timing Mahakumbh 2025 Starts
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें