Mahakal Mandir: महाकाल मंदिर में बदली दर्शन व्यवस्था, अब सिर्फ मोस्ट VIP को मिलेगी नंदी हॉल में एंट्री

Mahakal Mandir Darshan System Change: उज्जैन के महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir ) में भारी भीड़ को देखते हुए रविवार को नंदी हॉल में आम भक्तों की एंट्री बंद कर दी है। अब सिर्फ मोस्ट वीआईपी को ही नंदी हॉल में दर्शन की अनुमति है।

Mahakal Mandir Darshan System Change

Mahakal Mandir Darshan System Change

हाइलाइट्स

  • महाकाल मंदिर में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
  • नंदी हाॅल में आम भक्तों की एंट्री बंद
  • मोस्ट वीआईपी को ही नंदी हॉल से दर्शन की अनुमति

Mahakal Mandir Darshan System Change: उज्जैन के महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir ) में ग्रीष्म अवकाश और शनिवार-रविवार की छुट्टियों के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसे देखते हुए मंदिर प्रशासन ने रविवार को नंदी हॉल में आम भक्तों की एंट्री बंद कर दी है। अब सिर्फ मोस्ट वीआईपी को ही नंदी हॉल में दर्शन की अनुमति दी जा रही है, जबकि सामान्य श्रद्धालुओं को गणेश मंडपम के सामने से दर्शन कराए जा रहे हैं।

मूविंग व्यवस्था से हो रहे दर्शन

भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मंदिर प्रशासन ने वर्तमान में चलायमान (मूविंग दर्शन) व्यवस्था लागू की है। अब भक्त महाकाल लोक, मानसरोवर फैसिलिटी सेंटर से होकर महाकाल टनल-1 से गुजरते हुए गणेश मंडपम तक पहुंचते हैं। यहां लगाए गए बेरिकेड्स के जरिए भगवान महाकाल के दर्शन कर, फिर पालकी हॉल होते हुए एम्बुलेंस गेट से बाहर निकलते हैं।

[caption id="attachment_839631" align="alignnone" width="949"]publive-image भगवान महाकाल।[/caption]

  • इसके अलवा गेट नंबर 1 से एंट्री करने वाले श्रद्धालु कार्तिकेय मंडपम के रास्ते गणेश मंडपम पहुंचते हैं और बेरिकेड्स से दर्शन करते हैं।
  • इसी तरह गेट नंबर 4 से आने वाले श्रद्धालु विश्राम धाम से होते हुए सभा मंडप और फिर गणेश मंडपम पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन करते हैं। इसके बाद पालकी हॉल से होते हुए बाहर निकलते हैं।

नंदी हॉल में भीड़ न हो इसलिए लिया फैसला

मंदिर प्रशासन के अनुसार, नंदी हॉल में दर्शन व्यवस्था फिलहाल बंद कर दी गई है। यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि शनिवार-रविवार को सरकारी अवकाश के कारण देशभर से हजारों श्रद्धालु उज्जैन आ रहे हैं। वहीं मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्य के चलते जगह की उपलब्धता कम है।

दर्शन की नई व्यवस्था

1. प्रोटोकॉल व्यवस्था (मोस्ट वीआईपी)

मोस्ट वीआईपी श्रद्धालु शंख द्वार से प्रवेश करते हैं और शिखर दर्शन की छत, कुंड होते हुए गणेश मंडपम की पहली पंक्ति से दर्शन करते हैं। दर्शन के बाद वही रास्ता वापसी में भी रहता है। इन्हें ही नंदी हॉल में प्रवेश की अनुमति है।

2. सामान्य दर्शनार्थी

आम श्रद्धालु श्री महाकाल महालोक या मानसरोवर फैसिलिटी सेंटर से महाकाल टनल-1 से होकर गणेश मंडपम पहुंचते हैं। वहां से बेरिकेड्स के रास्ते भगवान महाकाल के दर्शन कर पालकी हॉल होते हुए एम्बुलेंस गेट से बाहर निकलते हैं।

ये भी पढ़ें:  MP NEWS : 9 दिन पहले शादी फिर BF के साथ लगाई फांसी, पति करता रहा ससुराल में इंतजार, चौंका देगा MP का ये कांड.!

3. तत्काल दर्शन टिकटधारी (250 रुपए टिकट)

गेट नंबर 1 से प्रवेश करने वाले श्रद्धालु कार्तिकेय मंडपम के रास्ते गणेश मंडपम पहुंचते हैं और बेरिकेड्स से दर्शन करते हैं।
गेट नंबर 4 से आने वाले श्रद्धालु विश्राम धाम से होते हुए सभा मंडप और फिर गणेश मंडपम पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन करते हैं। इसके बाद पालकी हॉल से होते हुए बाहर निकल जाते हैं।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Overbridge Collapse: शिवपुरी में निर्माणाधीन ओवरब्रिज ढहा, 6 मजदूर घायल, PWD ने दी यह सफाई

MP Overbridge Collapse

MP Overbridge Collapse: मध्यप्रदेश के शिवपुरी से बड़ी खबर सामने आई है। यहां निर्माणाधीन ओवरब्रिज शनिवार-रविवार की रात 12:10 बजे ढह गया। इस हादसे में 6 मजदूर घायल हो गए। जिले के पोहरी हाईवे स्थित न्यू बस स्टैंड के पास रेलवे क्रॉसिंग पर 80 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article