उज्जैन। प्रदेश वासियों Mahakal Lokको आज महाकाल लोक की सौगात मिलने वाली है। ujjain mahakal जी हां आज महाकाल लोक का लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा होने जा रहा है। पीएम देशवासियों को सौगात देंगे। लोकार्पण शाम को होगा। बाबा की नगरी में इसे लेकर देशभर के साधु संतों और श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा है। आपको बता दें लोकार्पण कार्यक्रम का प्रसारण 40 देशों और 25 हजार मंदिरों में सीधा प्रसारण होगा।
856 करोड़ रुपए की लागत से बना है महाकाल लोक
आपको बता दें महाकाल लोक के निर्माण में 856 करोड़ रुपए बताई जा रही है। आज का दिन देश के लिए एतिहासिक दिन है। इसे लेकर सुरक्षा को लेकर भी कड़ी व्यवस्था की गई है। जहां चप्पे-चप्पे पर नजर रहेगी।
चौराहों पर पुलिस कर्मियों पर तैनात किया गया है। गर्भग्रह पर पीएम द्वारा पूजन के दौरान भी श्रद्धालुओं के लिए महाकाल के दर्शन की व्यवस्था की गई है।
3 हजार पुलिस कर्मियों की होगी तैनाती —
आपको बता दें यहां उज्जैन में कड़ी सुरक्षा के प्रधानमंत्री मोदी रहेंगे। इसके लिए 3 हजार पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। जिसमें 100 IPS अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे। इसके अलावा करीब 200 ड्रोन से कार्यक्रम स्थल के आसपास की निगरानी होगी।
ऐसा है बाबा का महाकाल मंदिर —
1736 में मंदिर का निर्माण करवाया
रानाजीराव शिंदे ने करवाया निर्माण
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक
दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग
मंदिर के 3 भाग हैं,
सबसे नीचे गर्भगृह में ज्योतिर्लिंग है
बीच वाले हिस्से में ओंकारेश्वर मंदिर
सबसे ऊपर नागचंद्रेश्वर मंदिर स्थित
भस्मारती वाला एकमात्र मंदिर
माता पार्वती, गणेश और कार्तिकेय विराजमा
108 स्तंभ 190 मूर्तियां —
आपको बता दें महाकाल लोक में 108 स्तंभ लगाए गए हैं। इस स्थान पर भगवान 190 मूर्तियां स्थापित हैं। जो भगवान के अलग—अलग रूपों को दर्शाते हैं। यहां बीचों एक कमल कुंड बनाया गया है। जहां 24 घंटे भगवान भोले नाथ का अभिषेक होगा।
111 बटूक करेंगे मंत्रोच्चार —
उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण में देशभर से 111 बटूक पहुंचे हैं। जो लोकार्पण के दौरान मंत्रोच्चार करेंगे। हमारी सहयोगी शुभांगी सिंह मिश्रा ने बटूकों से बातचीत की। साथ ही महाकाल लोक के विहंगम दृश्यों का जायजा भी लिया।