महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान मोबाइल बैन: मंदिर परिसर में रील बनाने की घटनाओं के बाद फैसला, तत्काल लागू हुआ फैसला

Mahakal Bhasma Aarti Mobile Ban: महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान मोबाइल बैन: मंदिर परिसर में रील बनाने को लेकर लिया फैसला

महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान मोबाइल बैन: मंदिर परिसर में रील बनाने की घटनाओं के बाद फैसला, तत्काल लागू हुआ फैसला

Mahakal Bhasma Aarti Mobile Ban: उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा भस्म आरती के दौरान मोबाइल पर रील बनाने की लगातार घटनाएं सामने आ रही थीं। इसको लेकर अब मंदिर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। मंदिर समिति के प्रशासक और एडीएम अनुकूल जैन ने अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद भस्म आरती में श्रद्धालुओं के मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।

श्रद्धालुओं को चेकिंग पॉइंट पर जमा करना होगा मोबाइल

महाकाल मंदिर समिति के सुरक्षा ओएसडी जयंत राठौर ने बताया कि मोबाइल पर प्रतिबंध का फैसला गुरुवार, 23 जनवरी से होने वाली भस्म आरती से लागू होगा। श्रद्धालु अनुमति पत्र चेक कराने के बाद चेकिंग पॉइंट पर सुरक्षा गार्ड या मंदिर समिति के कर्मचारियों को अपना मोबाइल जमा कराएंगे। भस्म आरती के समाप्त होने के बाद श्रद्धालुओं को उनका मोबाइल वापस लौटा दिया जाएगा।

यह भी पढें: सागर दलित हत्याकांड मामला: सरकार और CBI को SC का नोटिस, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

पुजारियों के मोबाइल पर फैसला लेगी मंदिर समिति

सुरक्षा ओएसडी जयंत राठौर ने पुजारियों द्वारा मोबाइल ले जाने के मुद्दे पर कहा कि इस संबंध में निर्णय मंदिर समिति की बैठक में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुजारी आमतौर पर भस्म आरती के दौरान देशभर के श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के उद्देश्य से रील बनाते हैं और फोटो खींचते हैं। इस पर अंतिम निर्णय मंदिर समिति ही करेगी।

यह भी पढ़ें: गेस्ट प्रोफेसर को RSS में शामिल होने का दबाव बनाने पर HC में सुनवाई: SP को 7 दिन में जांच पूरी करने के निर्देश

मंदिर परिसर में रील पर पाबंदी

महाकाल मंदिर परिसर में पहले भी रील बनाने के कुछ मामले सामने आ चुके हैं। जबकि मंदिर परिसर में जाने पर बाहर ही मोबाइल जमा करने की सुविधा है। इसके बाद अब महालोक परिसर में भी युवा रील्स बनाने लगे हैं। महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि मोबाइल प्रतिबंध के बाद प्रवेश द्वार पर मोबाइल रखने की सुविधा दी गई है। हालांकि, मंदिर प्रशासन ने महालोक परिसर में मोबाइल पर प्रतिबंध नहीं लगाया है ताकि श्रद्धालु अपनी महाकाल मंदिर यात्रा को मोबाइल में कैद कर सकें। परिसर में सेल्फी लेने का युवाओं में चस्का रहता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article