गंदी गालियां, अश्लील इशारे.. और सोशल मीडिया पर फेम का जलवा… महक और परी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं.. लेकिन उन्हें अपने किए का जरा भी पछतावा नहीं है.. पुलिस की गिरफ्त में खड़ी ये ऐसे पोज़ दे रही हैं जैसे कोई मेडल जीत लिया हो..बेशर्मी के चलते गिरफ्तार हुई महक-परी विक्ट्री साइन बना रही हैं जैसे पुलिस की गिरफ्तारी वो भी फूहड़ता और अश्लील वीडियोज़ के लिए जैसे इनकी जीत हो.. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर महक और परी ने अश्लील रील्स के ज़रिए चंद लाइक्स बटोरने के चक्कर में जमकर घटिया कंटेंटे परोसा था… जिसकी शिकायत गांव वालों ने पुलिस से की थी.. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया, एफआईआर दर्ज की और इन्हें गिरफ्तार कर लिया.. बेशर्म वीडियो बनाने वालीं महक और परी की कमाई जानकर आप दंग रह जाएंगे.. सोशल मीडिया अकाउंट पर अश्लील वीडियो अपलोड करके अश्लीलता परोसने वाली युवतियां इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए हर महीने 30 से 35हजार रुपए तक की कमाई करती थी….जिसके बाद उन पैसों को आपस में बांट लिया जाता था..फिलहाल असमोली थाना पुलिस ने तीनों लड़कियों और उनके कैमरामैन को गिरफ्तार कर के मेडिकल कराने के बाद अदालत में पेश किया..जहां से इन्हें ज़मानत मिल गई है..