Mahadev Satta Case: महादेव सट्टा ऐप मामले में गिरफ्तार निलंबित कॉन्स्टेबल सहदेव यादव को आज रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने 18 जुलाई तक उसे EOW की रिमांड पर सौंप दिया है. सहदेव पहले से जेल में बंद भीम सिंह यादव का छोटा भाई है. सहदेव लंबे समय से फरार था. पुलिस ने उसे 10 जुलाई को गिरफ्तार किया था. भीम और सहदेव दोनों भाई महादेव ऐप का पैनल ऑपरेट करते थे.
EOW ने 11 बैंक खातों से 2 करोड़ रुपये किए फ्रीज
सूत्रों के मुताबिक, सहदेव ऑनलाइन बुक (Mahadev Satta Case) के प्रमोटर्स सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और शुभम सोनी के संपर्क में रहकर हवाला लेनदेन में शामिल था. वह महादेव ऑनलाइन बुक का पैनल पिछले 3 साल से ऑपरेट कर रहा था. इसका एक पैनल बिहार की राजधानी पटना में संचालित था. EOW ने इसकी निशानदेही पर 11 बैंक खातों में जमा लगभग 2 करोड़ रुपये फ्रीज किए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, निलंबित सिपाही सहदेव यादव ने महादेव सट्टे की अवैध कमाई से कई प्रॉपर्टी बनाई है. जमीन से लेकर शेयर मार्केट तक में निवेश किया. जमीन और गाड़ी खरीदी. EOW ने सहदेव की इनोवा कार जब्त कर ली है. बताया गया कि सहदेव पिछले कई महीने से प्रदेश से बाहर था. वह मुंबई से दो-तीन दिन पहले ही लौटा था. खबर है कि वह 5 से 6 करोड़ कैश लेकर वापस लौटा था. फिलहाल, EOW को उसके पास कैश नहीं मिला है.
सहदेव को राजनांदगांव से किया गया था गिरफ्तार
महादेव सट्टा केस मामले में EOW ने फरार आरोपी निलंबित कॉन्स्टेबल सहदेव यादव को बुधवार 10 जुलाई को राजनांदगांव के सोमानी से गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही पुलिस ने मामले में एक आरोपी किशन वर्मा को भी पकड़ा था. यहां बता दें कि किशन वर्मा पहले पकड़े गए ASI चंद्रभूषण वर्मा का मैनेजर है. चंद्र भूषण के लेन-देन का हिसाब और प्रॉपर्टी की देखरेख किशन ही करता था.
सहदेव का दुबई कनेक्शन आया था सामने
बता दें कि गिफ्तार सहदेव यादव आरक्षक भीम सिंह यादव और अर्जुन यादव का भाई है. महादेव ऐप संचालित करने वाले लोगों के साथ सहदेव और उसके भाइयों का कनेक्शन आया था. सट्टा चलाने वाले और दुबई में बैठे सन्नी सतनाम से सहदेव लगातार बात करता भी करता था.
सहदेव को 2022 में किया गया था सस्पेंड
कई महीने तक बिना किसी जानकारी के सहदेव गायब भी रहा. उसका लोकेशन इस दौरान मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में मिला था. साथ ही ऑनलाइन सट्टा ऐप का पैनल भी चल रहा था.
सहदेव यादव और भीम सिंह को ऑनलाइन सट्टा में शामिल होना पाया था. इसे लेकर तत्कालीन दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने नवंबर 2022 में भीम को लाइन अटैच और सहदेव को सस्पेंड किया था. बाद में ED ने भीम सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया था.
सहदेव यादव और उसका भाई भीम सिंह यादव को दुर्ग पुलिस के सबसे अमीर सिपाहा कहा जाता था. इनके पास आलीशान घर और कई महंगी गाड़ियां हैं. शहर के पॉश इलाके में प्लॉट और आलीशान मकान है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Conversion News: दवाखाने की आड़ में चल रहा था धर्मांतरण का बड़ा खेल, ऐसे हुआ खुलासा