Mahadev Satta Case: छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप से जुड़े एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. मामला जशपुर जिले के तपकरा थाना इलाके का है. पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरोह के 95 बैंक खातों से करोड़ों रुपये की हेराफेरी का खुलासा किया है.
इन संदिग्ध खातों में 28 करोड़ 76 लाख रुपये जमा और 25 करोड़ 51 लाख रुपये आहरण किया गया. अब तक 3 करोड़ 24 लाख 77 हजार रुपये फ्रीज किए जा चुके हैं.
पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले (Mahadev Satta Case) में मनोज ताम्रकार (58 वर्ष), सुकेश ताम्रकार (25 वर्ष) पिता मनोज ताम्रकार, चंद्रसेन ताम्रकार उर्फ सोमू (26 वर्ष) पिता मनोज ताम्रकार (तीनों पिता पुत्र निवासी तपकरा), योगेश साहू (23 वर्ष) निवासी सिंगीबहार थाना तपकरा को गिरफ्तार किया है.
ग्रामीण ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
मिली जानकारी के अनुसार, विकास लकड़ा नाम के एक ग्रामीण ने मनोज ताम्रकार और उनके बेटों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई था. बताया था कि इन्होंने सरकारी नौकरी का झांसा देकर उनका बैंक खाता खुलवाया और उसका दुरुपयोग किया.
पुलिस ने मामले की जांच में पाया कि यह गिरोह महादेव सट्टा एप के साथ मिलकर ग्रामीणों के बैंक खातों का दुरुपयोग कर रहा था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने इसकी लगातार मॉनिटरिंग की. पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस की विवेचना जारी है. इस मामले के मास्टरमाइंड और अगली कड़ी में शामिल लोगों के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
क्या है महादेव सट्टा एप का मामला?
भिलाई के रहने वाले एक जूस शॉप के मालिक ने महादेव सट्टा ऐप की शुरुआत कुछ साल पहले की थी. जो आज प्रदेश का सबसे बड़ा पॉलिटिकल केस बन चुका है. ED ने इसमें अफसर से लेकर नेताओं तक के शामिल हाेने की बात की है.
महादेव सट्टा मामले (Mahadev Satta Case) में ED के प्रतिवेदन पर EOW ने मार्च में ही साजिश, जालसाजी और भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है. ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और शुभम सोनी के साथ अज्ञात पुलिस अधिकारियों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है. गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी नाम के कारोबारी को इसी महीने में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. जो ED के हिरासत में चल रहे हैं. साल 2023 में ED ने रायपुर और दुर्ग में छापेमारी कर कहा था कि छत्तीसगढ़ के कुछ नेताओं और पुलिस अधिकारियों की मदद से सट्टे का रैकेट चलाया गया और विदेशों में पैसे पहुंचाए गए.
महादेव सट्टा ऐप का मामला छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र में भी उठ चुका है. बीजेपी विधायक राजेश मूणत ने कहा था कि सट्टा ऐप वालों के घर बुलडोजर से गिराए जाएं, बड़ी मछली नहीं पकड़ी गई हैं, जिस पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मगरमच्छ भी पकड़े जाएंगे. मूणत ने इस केस में संलिप्त अफसरों पर कोई कार्रवाई नहीं होने की बात उठाई थी. उन्होंने गृहमंत्री विजय शर्मा से विशेष जांच की घोषणा करने की मांग की थी.
‘जूस फैक्ट्री’ से ‘सट्टा फैक्ट्री’ तक का सफर
भिलाई निगम में पानी के पंप चलाने वाले ऑपरेटर रामेश्वर चंद्राकर का बेटा सौरभ चंद्राकर इस सट्टे के खेल का मुख्य आरोपी है. सौरभ ने भिलाई में ही ‘जूस फैक्ट्री’ के नाम से एक जूस की दुकान खोली थी. उस दौरान उसकी दोस्ती रवि उप्पल नाम के एक इंजीनियर से हुई. साल 2017 में रवि और सौरभ ने मिलकर ऑनलाइन सट्टेबाजी के माध्यम से पैसा कमाने के लिए एक वेबसाइट बनाई थी. शुरु में तो इस वेबसाइट के यूजर्स कम थे.
इसके बाद सौरभ 2019 में नौकरी के लिए दुबई चला गया. सौरभ ने अपने दोस्त रवि उप्पल को भी कुछ समय बाद दुबई बुलवा लिया. सौरभ ने पहले ही बेटिंग वेबसाइट के जरिए पैसा कमाने का प्लान तैयार कर रखा था. फिर दोनों ने मिलकर महादेव बुक ऑनलाइन के नाम से एक बेटिंग वेबसाइट और ऐप बनाया. इसके बाद इस एप को प्रमोट करना शुरू कर दिया. सौरभ ने सोशल मीडिया मार्केटिंग और इन्फ्लुएंसर के माध्यम से ऐप को प्रमोट करवाया. इसके साथ ही सट्टा लगाने वाले दूसरे ऐप और वेबसाइट को भी खरीद लिया.
जांच एजेंसियों के रडार पर आई थी सौरभ की शादी
इस ऑनलाइन बेटिंग एप (Mahadev Satta Case) से इन दोनों को कितना फायदा हो रहा था इसका अंदाजा सौरभ की शादी का वीडियो सामने आने के बाद हुआ. UAE के चमचमाते शहर रास अल खैमाह में सौरभ की आलीशान शादी हुई. इसके मेहमानों के लिए चार्टर्ड प्लेन लगाए गए थे. पार्टी में परफॉर्म करने के लिए दर्जनों सेलिब्रिटी को बुलाया गया था. जिनमें आतिफ असलम, सनी लियोनी, नेहा कक्कड़, टाइगर श्राफ जैसे सेलिब्रिटी शामिल थे.
योगेश बापट की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी आर-1 इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को शादी के लिए हायर किया गया. इस शादी में लगभग 200 करोड़ रुपए खर्च हुए और पूरा पेमेंट हवाला या कैश में हुआ. बस फिर क्या था सौरभ और उनका महादेव बेटिंग ऐप जांच एजेंसियों के रडार पर आ गया. इसी मामले में ED ने कपिल शर्मा और रणबीर कपूर जैसे सेलिब्रिटीज को समन भेजा था.
यह भी पढ़ें: CG विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित: सदन में नक्सलियों का मुद्दा उठा, राजिम में बस स्टैंड बनाने की हुई घोषणा