Advertisment

Mahadev Satta App Promoter Arrest: महादेव सट्टा ऐप संचालक सौरभ चंद्राकर दुबई में अरेस्‍ट, एक सप्‍ताह में लाएंगे भारत

Mahadev Satta App Promoter Arrest: महादेव सट्टा ऐप संचालक सौरभ चंद्राकर दुबई में अरेस्‍ट, एक सप्‍ताह में लाएंगे भारत

author-image
Sanjeet Kumar
Mahadev Satta App Promoter Arrest

Mahadev Satta App Promoter Arrest

Mahadev Satta App Promoter Arrest: छत्‍तीसगढ़ का सबसे चर्चित महादेव सट्टा ऐप केस का मुख्‍य आरोपी ऐप संचालक सौरभ चंद्राकर को दुबई में अरेस्‍ट कर लिया गया है। सौरभ को इंटरपोल के अधिकारियों की टीम ने गिरफ्तार किया है। दुबई की पुलिस और स्थानीय फोर्स के साथ मिलकर CBI और ED के अफसरों ने सौरभ चंद्राकर से जुड़ी जानकारी डिटेल इंटरपोल को दी थी। आरोपी को एक सप्‍ताह में भारत लाया जा सकता है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1844645794227372262

मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार सौरभ चंद्राकर (Mahadev Satta App Promoter Arrest) की गिरफ्तारी के बाद इंटरपोल के अफसर ने भारतीय विदेश मंत्रालय को सूचना दी है। सूचना के बाद सौरभ चंद्राकर को भारत लाने की तैयारी की जा रही है, इसके बाद उसे रायपुर भी लाया जा सकता है। इसको लेकर दस्‍तावेजों की प्रोसेस की जा रही है।

अपनी पहचान छिपाकर दुबई में रुके थे अफसर

ईडी के सूत्रों ने जानकारी दी है कि लंबे समय से अधिकारी दुबई (Mahadev Satta App Promoter Arrest) में रुके हुए थे। इन सभी अधिकारियों ने अपनी पहचान छिपाकर रखी थी। साथ ही सौरभ चंद्राकर के ठिकानों की निगरानी की जा रही थी। इसके बाद अब मौका मिला तो सौरभ चंद्राकर को अरेस्‍ट कर लिया गया है।

विदेश मंत्रालय को फॉरवर्ड किए दस्‍तावेज

शुक्रवार को रायपुर ED की ओर से PMLA कोर्ट से प्रत्यर्पण संबंधित दस्तावेज (Mahadev Satta App Promoter Arrest) विदेश मंत्रालय को फॉरवर्ड कर दिए हैं। प्रत्यर्पण संबंधित दस्तावेज जो भी हैं, वे ओरिजिनल अंग्रेजी और हिंदी वर्जन से अरबी भाषा में ट्रांसलेट किए गए हैं। ऐसा इसलिए किया गया है, क्‍योंकि प्रत्यार्पण की प्रोसेस में कोई दिक्‍कत न हो।

Advertisment

UAE एंबेसी को भेजेंगे डॉक्यूमेंट

सौरभ चंद्राकर को दुबई में अरेस्‍ट (Mahadev Satta App Promoter Arrest) कर लिया गया है। अब उसे एजेंसियां जल्द भारत लेकर आना चाहती है। इसको लेकर भारत की ओर से की जाने वाली कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई। भारत के विदेश मंत्रालय ने सारे दस्‍तावेज संयुक्त अरब अमीरात (UAE ) एम्बेसी को भेजने की तैयारी की जा रही है।

इंटरपोल के रेड कॉर्नर पर एक्‍शन

सौरभ चंद्राकर को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ईडी के लिए सौरभ चंद्राकर वांटेड (Mahadev Satta App Promoter Arrest) था। इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस पर यह कार्रवाई हुई है। विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय भी इस एक्शन में शामिल था।

ये खबर भी पढ़ें: Kanker Kanharpuri Dussehra: कांकेर कन्‍हारपुरी गांव में ठाकुर रामप्रसाद पोटाई की याद में दशहरा, जानें कौन हैं ये

Advertisment

सौरभ चंद्राकर कौन है?

बता दें कि सौरभ चंद्राकर (Mahadev Satta App Promoter Arrest) छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी है। सौरभ के पिता नगर निगम में पंप ऑपरेटर रहे हैं। उसकी एक जूस की दुकान थी। 2019 में वो दुबई गया और अपने एक दोस्त रवि उप्पल को भी बुला लिया। इसके बाद उसने महादेव ऐप लॉन्च कर दिया। इस ऐप के माध्‍यम से वह फिर धीरे-धीरे ऑनलाइन सट्टा बाजार का बड़ा नाम बन गया था।

ऐप से धोखाधड़ी का पूरा खाका किया तैयार

आरोपी सौरभ चंद्राकर ने महादेव बेटिंग ऐप ऑनलाइन सट्टेबाजी (Mahadev Satta App Promoter Arrest) के लिए तैयार किया। इस ऐप पर यूजर्स पोकर, कार्ड गेम्स, चांस गेम्स नाम से लाइव गेम खेलते। इस ऐप के माध्‍यम से क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल समेत चुनावों में अवैध सट्टेबाजी का काम भी इसमें किया जाता था।

सट्टे का नेटवर्क के माध्‍यम से इस ऐप का जाल तेजी से फैल गया। इस दौरान इसमें सबसे ज्यादा खाते छत्तीसगढ़ में खोले गए। इस ऐप के माध्‍यम से लोगों के साथ धोखाधड़ी का पूरा खाका तैयार किया गया था।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Navratri Singhada Halwa Recipe: सिंघाड़ा खाने के हैं शौक़ीन, तो इससे तैयार करें स्वादिष्ट मीठा व्यंजन, ये रही आसान रेसिपी

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News UP STF Mahadev Satta App Gaming Betting App India Head
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें