हाइलाइट्स
-
सट्टेबाजी मामले में फंसे अभिनेता साहिल खान
-
कोर्ट ने 1 मई तक पुलिस रिमांड में भेजा
-
बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानता याचिका की खारिज
Actor Sahil Khan: अभिनेता साहिल खान को रविवार को शिंदेवाड़ी-दादर कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद उन्हें 1 मई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. पूरे मामले पर साहिल खान का कहना है कि उन्हें मुंबई पुलिस और कानून पर पूरा भरोसा है. दरअसल बॉलीवुड अभिनेता साहिल खान पर सट्टेबाजी एप के प्रमोशन के आरोप लगे हैं. मुंबई साइबर सेल की एसआईटी ने उन्हें महादेव सट्टेबाजी एप मामले में गिरफ्तार किया है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी से पहले जमानत याचिका को भी खारिज किया था.
‘मुझे कानून पर यकीन है- साहिल खान’
साहिल खान को आज (28 अप्रैल) को शिंदेवाड़ी-दादर अदालत में पेश किया है. इसके बाद अभिनेता को 1 मई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया. इस मामले को लेकर साहिल खान का कहना है कि उन्हें मुंबई पुलिस और कानून पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी. बता दें साहिल खान को जगदलपुर से गिरफ्तार कर मुंबई ले जाया गया था.
‘साहिल के नाम पर कोई सिम कार्ड नहीं’
महादेव सट्टेबाजी एप मामले में साहिल खान से पूछताछ की गई. इसके बाद मामले को उनके वकील मुजाहिद अंसारी देख रहे हैं. मुजाहिद ने बताया कि साहिल के पास उनके नाम पर कोई भी सिम कार्ड या बैंक का खाता नहीं है. उनकी ओर से बैंक स्टेटमेंट जमा कर दिया गया है. बता दें साहिल खान को पिछले हफ्ते मुंबई पुलिस के सामने पेश किया गया था. पुलिस ने उनसे तीन घंटे से भी ज्यादा देर तक पूछताछ की थी. बीते शुक्रवार 26 अप्रैल को मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम साहिल के घर पर पहुंची थी लेकिन वे वहां नहीं थे. इसके बाद उन्हें आज छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें: Ayesha Shroff: अभिनेता जैकी श्रॉफ की पत्नी की शिकायत पर अभिनेता साहिल खान के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के मामले हुए रद्द
कौन हैं साहिल खान
कोलकाता में जन्मे साहिल खान (Actor Sahil Khan) बॉलीवुड एक्टर हैं. अपनी फिटनेस के कारण भी साहिल खान फेमस हैं.स्टाइल और एक्सक्यूज मी जैसी बॉलीवुड फिल्मों से उनको सिनेमा जगत में पहचान मिली. उनके करियर की शुरुआत स्टीरियो नेशन नाचेंगे सारी रात के म्यूजिक वीडियो से हुई थी.