Mahanaryaman Politics : दादा और पिता की राह पर महाआर्यमन का सियासी सफर शुरू!

Mahanaryaman Politics : दादा और पिता की राह पर महाआर्यमन का सियासी सफर शुरू! Mahaaryaman became the Vice President of Gwalior Division Cricket Association vkj

Mahanaryaman Politics : दादा और पिता की राह पर महाआर्यमन का सियासी सफर शुरू!

Mahanaryaman Politics : देश के सबसे बड़े सियासी घरानों में से एक सिंधिया राजघराने के युवराज केंन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया की अब राजनीति में एंट्री हो गई है। क्योंकि महाआर्यमन के दादा माधवराव सिंधिया और उनके पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया की राजनीति में एंट्री क्रिकेट के पिच से शुरू हुई थी। ठीक दादा और पिता की राह पर महाआर्यमन की राजनीति में एंट्री शुरू हो चुकी है क्योंकि महाआर्यमन को ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन का उपाध्यक्ष बनाया गया है। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे है कि महाआर्यमन की सियासत की पिच में लॉंचिग हो गई है। खास बात यह है कि महाआर्यमन को पहली बार किसी संस्थान या संगठन में पहली बार पद मिला है।

पद मिलने से पहले पीएम मोदी से मुलाकात

क्रिकेट एसोसिएशन में उपाध्यक्ष पद मिलने के चार दिन पहले सिंधिया के साथ आर्यमन ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद केंद्रीय मंत्री सिंधिया के घर पहुंचे थे। इस दौरान आर्यमन पीएम के करीब खड़े हुए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि आर्यमन का सियासी सफर शुरू हो चुका है।

ग्वालियर के दुलारे है महाआर्यमन

सिंधिया राजघराने के युवराज की भले ही सियासत में एंट्री हो गई हो लेकिन वह काफी लंबे समय से एक्टिव है। महाआर्यमन ग्वालियर चंबल संभाग की जनता के चहेते माने जाते है। वह पहले से ही क्षेत्र की जनता के दिलों में अपनी जगह बना चुके है। महाआर्यमन भले ही विदेश से पढ़ाई करके आए है लेकिन उनके दिलों में आज भी क्षेत्र की जनता बसी हुई हैं क्योंकि आर्यमन अपना जन्मदिन मनाने के लिए आज भी ग्वालियर आते है। महाआर्यमन केा बिना किसी लाव लश्कर के आम जनता के बीच देखा जा सकता है। सिंधिया घराने के युवराज आर्यमन आज भी जनता की समस्याएं सुनते है, उनका निराकरण करते है। महाआर्यमन को अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया और अपनी मां प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के साथ कई सार्वजनिक मंचों पर देखा जा चुका है।

सिंधिया घराने की चौथी पीढ़ी

महाआर्यमन ज्योतिरादित्य सिंधिया के इकलौते बेटे हैं। सिंधिया की एक बेटी भी है। महाआर्यमन का जन्म 17 नबंवर 1995 को हुआ था। वह सिंधिया परिवार की चौथी पीढ़ी है जो राजनीति में उतरी है। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह दून स्कूल से की। उसके बाद वह अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन करने चले गए। उनके दादा माधवराव सिंधिया ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पूरी पढ़ाई की थी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री ली।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article