Mahakumbh 2025 Live: आस्था का महाकुंभ, महाराष्ट्र के सीएम करेगें पवित्र स्नान, अब तक 47 करोड़ लोग कर चुके हैं स्नान

Uttar Pradesh Prayagraj Mahakumbh Mela 2025 Update; जैसे जैसे दिन निकल रहा है संगम की ओर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक हो रही है। इस सिलसिले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी महाकुंभ में स्नान करने वाले हैं।

Mahakumbh 2025 Live: आस्था का महाकुंभ, महाराष्ट्र के सीएम करेगें पवित्र स्नान, अब तक 47 करोड़ लोग कर चुके हैं स्नान

Mahakumbh 2025 Live: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे आस्था के महाकुंभ का आज 33वां दिन है। इस आस्था के महाकुंभ में अबतक 47 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगा चुक हैं। जैसे जैसे दिन निकल रहा है संगम की ओर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक हो रही है। इस सिलसिले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी महाकुंभ में स्नान करने वाले हैं।

LIVE UPDATE
10:30 AM
यातायात को लेकर सीएम योगी का सख्त निर्देश

महाकुंभ में यातायात प्रबंधन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए हैं। वरिष्ठ अधिकारी खुद सड़क पर उतरें। प्रयागराज महाकुंभ नगर, प्रयागराज जिले, अयोध्या वाराणसी और आसपास के सभी जिलों में कहीं भी ट्रैफिक जाम नहीं होना चाहिए। हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करें। जहां भी ट्रैफिक जाम होगा, वहां अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

publive-image

— ANI (@ANI) February 14, 2025

10:00 AM
महाराष्ट्र के सीएम लगाएंगे डुबकी 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस देवेन्द्र फडणवीस भी महाकुंभ में स्नान करने वाले हैं। आज दोपहर 2 बजे फ्लाइट से बमरौली एयरपोर्ट, प्रयागराज पहुंचेंगे। उनका महाकुंभ मेला भ्रमण एवं संगम स्नान का कार्यक्रम है। वे आज ही दोपहर साढ़े चार बजे वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।

publive-image

ड्रोन से लिए गए दृश्य

प्रयागराज में त्रिवेणी संगम के घाटों से ड्रोन से लिए गए दृश्य, जहां लोग महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं

— ANI (@ANI) February 14, 2025

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article