Advertisment

kumbh Mela 2025: कुंभ के मेले में अगर खो जाएं अपने, यहां से ले सकते हैं मदद, क्या है हेल्प लाइन नंबर, जानें सबकुछ

UP Prayagraj Maha Kumbh Mela 2025 Helpline Number Details Update: 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 का शुभारंभ होने जा रहा है। अगर आप भी कुंभ के मेले में शाही स्नान करने जा रहे हैं.

author-image
Preeti Dwivedi
Kumbh-Mela-2025-Helpline-Number

Kumbh-Mela-2025-Helpline-Number

Kumbh Mela 2025 Help Line Number: 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 का शुभारंभ होने जा रहा है। अगर आप भी कुंभ के मेले में शाही स्नान करने जा रहे हैं और ऐसे में आपका कोई अपना यहां खो जाए तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है. आप उन्हें कैसे ढूंढ सकते हैं, ये हम आपको बताते हैं।

Advertisment

UP सरकार (UP Govt) द्वारा महाकुंभ 2025 की वेबसाइट पर इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी के साथ-साथ हेल्पलाइन नंबर (Kumbh Helpline) भी साझा किए गए हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि महाकुंभ में कोई खो जाए तो उन्हें कैसे ढूंढ सकते हैं।

खोया-पाया में मिलेंगे अपने

[caption id="attachment_718676" align="alignnone" width="1170"]महा कुंभ में खोए व्यक्ति की जानकारी ऐसे देनी होगी . महा कुंभ में खोए व्यक्ति की जानकारी ऐसे देनी होगी .[/caption]

आपको बता दें प्रयागराज मेला प्राधिकरण पुलिस विभाग के साथ उच्च तकनीक सम्पन्न खोया-पाया पंजीकरण केन्द्रों की मेला क्षेत्र में स्थापित करेगा। खोए हुए तीर्थयात्रियों को उनके परिवारों और मित्रों से मिलाने की जिम्मेदारी इन केंद्रों की होगी।

Advertisment

ये सुविधायें सभी केन्द्रों पर खोए हुए तीर्थ यात्रीगण का डिजिटल पंजीकरण प्रदान करेंगे। तीर्थयात्रीगण को निम्नलिखित विशिष्टियों के माध्यम से उनके प्रियजनों के पास वापस जाने में सहायक होंगे।

खोये हुए व्यक्ति जिनके पास मोबाइल नहीं है, खोया-पाया केन्द्र की मदद से अपने परिवार/मित्रों से सम्पर्क कर सकते हैं।

खोये हुए/लापता व्यक्तियों की सूचना प्रत्येक खोया-पाया केन्द्र पर दर्शाइ जाएगी।

Advertisment

ताकि उनके परिवारों/मित्रों को खोये हुए व्यक्ति की खोज करने में मदद हो सके।

केन्द्र का नाम/स्थिति जहाँ यह स्थित है, को भी अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शित किया जायेगा।

सभी खोये/लापता व्यक्तिगणों के लिए केन्द्रों पर उद्घोषणा की जायेगी।

सोशल मिडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर पर खोए और पाए गए व्यक्ति के मैसेज पोस्ट किए जाएंगे।

Advertisment

यदि 12 घंटों के अंदर खोए व्यक्ति का दावा उनके परिवार/मित्रगण के द्वारा नहीं किया जाता है, तो इस कंडीशन में पुलिस सहायता प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें: IRCTC Mahakumbh Tour Package: आपके लिए आईआरसीटीसी लाया धमाकेदार ऑफर, मात्र इतने में होगी आपकी प्रयागराज कुंभ यात्रा सफल

लापता व्यक्ति के रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस (Lost People Ragistraion Process in Mahakumbh 2025) 

जब आपको किसी व्यक्ति के लापता होने का पता चले, तो तुरंत निकटतम पुलिस विभाग या खोया-पाया केंद्र से संपर्क करें।
लापता व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज कराएं।

खोए व्यक्ति के बारे में व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करें।

लापता व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए, संबंधित अधिकारी को निम्नलिखित जानकारी प्रदान करें।

गुमशुदा व्यक्ति का पूरा नाम।

जन्म तिथि/आयु और आवासीय पता।

उस व्यक्ति का शारीरिक विवरण।

उपलब्ध होने पर, व्यक्ति की तस्वीर।

आखिरी बार पहने हुए कपड़े।

आखिरी बार गुमशुदा व्यक्ति को देखा गया था।

यदि खोए हुआ व्यक्ति किसी भी तरह की शारीरिक या मानसिक समस्या से परेशान हैं तो उसका विवरण दें।

ये जानकारी उपलब्ध होने पर, कोई पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र इत्यादि और संपर्क करने के लिए परिवार/

दोस्तों के मोबाइल/व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी।

पाए गए व्यक्ति को लेने की प्रक्रिया क्या है

publive-image

पाए गए व्यक्ति, बच्चे या महिला का दावा करने वाले लोगों से पहचान पत्र के लिए तब तक पूछा जाएगा। जब तक कि यह स्पष्ट न हो कि बच्चा या महिला वयस्क को पहचानता है।

बच्चे या महिला को सौंपने/हस्तांतरण से पहले सुनिश्चित करना होगा कि अभिभावक/अभिभावक स्वयं पूर्ण रूप से मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं। (उदाहरण के लिए कि वे नशे में नहीं हैं) और संदेह होने पर निकटतम पुलिस विभाग या खोया-पाया केंद्र से संपर्क करेंगे।

यदि परिवार/अभिभावक पाए गए व्यक्ति की देखभाल करने के लिए अनुपयुक्त है, तो पुलिस हस्तक्षेप आवश्यक हो सकता है।

जब खोए हुए गए व्यक्ति (बच्चे/महिलाएं) अपने परिवार/अभिभावक के साथ फिर से मिलते हैं तो निकटतम पुलिस विभाग या खोया-पाया केंद्र से संपर्क करेंगे।

जब तक बच्चा सुरक्षित न हो तब तक बच्चे के विवरण सार्वजनिक रूप से प्रसारित नहीं किए जाने चाहिए।

खोए व्यक्ति को हस्तांतरण/सौंपने से पहले, कृपया सुनिश्चित करें कि परिवार/अभिभावक के स्पष्ट पहचान प्रमाण (आधार/मतदाता कार्ड) की एक प्रति ली जानी चाहिए। यह आवश्यक है कि रिपोर्ट फॉर्म पर प्राप्तिकर्ता का दिनांक और समय के साथ एक स्पष्ट पावती हस्ताक्षर भी लिया जाए।

प्रयागराज महाकुंभ मेले में यहां कर सकते हैं संपर्क

स्थान
प्रयागराज मेला प्राधिकरण, परेड ग्राउंड,
दारागंज, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश - 211006

लैंड लाइन नंबर

0532-2504011
0532-2500775

मेल आईडी

[email protected]

महाकुंभ हेल्प लाइन नंबर : 1920

पुलिस हेल्प लाइन नंबर: 112

अधिक जानकारी के लिए आप महाकुंभ 2025 की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

https://kumbh.gov.in/hi/emergencyservices

यह भी पढ़ें: Mahakumbh Rashifal 2025: महाकुंभ पर ग्रहों की चाल, इनकी पलटेगी किस्मत, क्या हैं शनि, गुरु और सूर्य के संकेत

maha kumbh mela 2025 Kumbh Mela Helpline Number Kumbh Mela 2025 Prayagraj
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें