Maha kumbh 2025: सिर से लेकर गले तक रुद्राक्ष की माला, कुंभ में अनोखे बाबा
13 जनवरी से आरंभ हो रहे प्रयागराज महाकुंभ मेले में देश दुनिया से आए अनोखे बाबा भी पहुंच रहे हैं. महाकुंभ 2025 के साधुओं में से एक हैं रुद्राक्ष बाबा जो 108 रुद्राक्षों की माला पहनते हैं, जिसमें कुल 11,000 रुद्राक्ष होते हैं. इन 11,000 रुद्राक्षों का वजन 30 किलो से अधिक है. बाबा पर रुद्राक्षों की संख्या बढ़ने के साथ ही अब वे रुद्राक्ष बाबा के नाम से प्रसिद्ध हो गए हैं.