Advertisment

प्रयागराज में बंदरों को भगाने के लिए लंगूर का सहारा: महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को Monkey से बचाएंगे लंगूरों के कटआउट

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में बंदरों को भगाने के लिए लंगूर का सहारा, महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को Monkey से बचाएंगे लंगूरों के कटआउट

author-image
Harsh Verma
Maha Kumbh 2025
Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल जनवरी में होने वाले महाकुंभ मेले के दौरान नैनी रेलवे स्टेशन पर बंदरों से लोगों की सुरक्षा के लिए लंगूरों के कटआउट लगाए गए हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी।
Advertisment
लंगूरों के कटआउट लगाना प्रभावी फैसला

Hathras News: बंदरों का आतंक- स्टेशन व अस्पताल जाना दूभर, रोजाना हो रहा  नुकसान, यात्रियों को परेशानी - Hathras News Terror of monkeys difficult to  go to station and hospital problems for

हाल ही में इस स्टेशन पर बंदरों की गतिविधियां बढ़ गई थीं। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे और यात्रियों को बंदरों से कई बार असुविधाएं हुईं, और इस समस्या का हल पहले से काफी प्रभावी साबित हुआ है।

श्रद्धालुओं को बंदरों से नहीं होगी कोई परेशानी

[caption id="attachment_720311" align="alignnone" width="547"]publive-image नैनी रेलवे स्टेशन पर लगाए गए लंगूरों के कटआउट[/caption]

उन्होंने बताया कि स्टेशन परिसर में लंगूर के कटआउट लगाने से बंदर वहां से दूर रहते हैं। साथ ही, महाकुंभ मेला पास में ही होने वाला है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। इस उपाय से न केवल श्रद्धालुओं को बंदरों से कोई परेशानी नहीं होगी, बल्कि रेलवे की संपत्तियों को भी नुकसान से बचाया जा सकेगा।

Advertisment
हम पशुओं को हानि नहीं पहुंचाना चाहते: त्रिपाठी 

त्रिपाठी ने कहा कि यह एक सुरक्षित तरीका है, क्योंकि इसमें बंदरों को पकड़ने और दूर भेजने की जरूरत नहीं होगी। इस कदम से यह भी दिखाया गया है कि हम पशुओं के प्रति अपनी संवेदनशीलता और प्रेम को सम्मानित करते हुए उन्हें कोई हानि नहीं पहुंचाना चाहते।

कटआउट लगाने से भाग जाते हैं बंदर

Muzaffarnagar के लोगों का अनोखा तरीका, लंगूर के कटआउट लगाकर भगा रहे बंदर,  सरकारी व्यवस्था से उठा भरोसा - Langur Cutouts Putting For Run Away Monkeys  From Home

आपको बता दें कि बंदरों के उत्पात से निजात दिलाने के लिए इसका रास्ता निकाला गया है। लंगूर की कटआउट देखकर बंदर भाग जाते हैं। इससे पहले भी कई जगहों पर ऐसा देखा गया है कि छत पर रखे लंगूर के कटआउट देखकर बंदर ऐसे डर रहे है कि उस घर-मोहल्ले का रुख ही नहीं कर रहे हैं जहां यह कटआउट रखे हैं। इस प्रयोग की सफलता के बाद अब प्रयागराज के नैनी रेलवे स्टेशन पर भी लंगूर के कटआउट दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: क्या अब संसद में गुंडे जाएंगे… धक्कामुक्की कांड पर Shivraj का बड़ा खुलासा, लगा दिए कई आरोप!

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें