बैरसिया लव जिहाद केस: बीजेपी विधायक बोले पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो सड़क पर नहीं उतरते लोग

Berasia Love Jihad Case: बैरसिया घटना पर बोले BJP विधायक: कहा-पु​लिस समय पर कार्रवाई होती तो भीड़ एकट्ठा नहीं होती

Berasia News Update

Berasia News Update

Berasia Love Jihad Case: बीते दिन बैरसिया में हुई घटना से अब नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। इस मामले में बीजेपी विधायक रामेश्वर (BJP MLA Rameshwar Sharma) ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। इसे लेकर एक वीडियो में उन्होंने भोपाल ग्रामीण पुलिस पर सीधे सवाल उठाए हैं।

तो वहीँ कलेक्टर ने भी मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1834538326671368362

उन्होंने सीधे कहा है कि अगर पुलिस समय पर तत्काल कार्रवाई करती तो इसे लेकर समाज को एकट्ठा नहीं होना होता। समाज के लोगों को इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूँ।

मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

बैरसिया घटना पर कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। आपको बता दें एसडीएम बैरसिया की अध्यक्षता में टीम गठित की गई है। इसमें एसडीओपी मंजु चौहान को सदस्य बनाया गया है। साथ ही कहा है कि इसकी रिपोर्ट 7 दिन में सौंपना होगी।

[caption id="attachment_662099" align="alignnone" width="403"]Berasia Love Jihad News Update Berasia Love Jihad News Update[/caption]

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने घटना को लेकर क्या कहा

इस घटना पर बीजेपी विधायक ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने जो कार्रवाई में लापरवाही की है, वो गलत है। उन्होंने कहा कि जो भोपाल ग्रामीण एसपी है उसने अपराध किया है।

वे अपराधियों को शरण दे रहे हैं नहीं तो कार्रवाई तत्काल हो जाती। इस स्थिति में समाज को एकट्ठा होने की जरूरत नहीं पड़ती। इसके लिए मैं समाज को बहुत-बहुत धन्यवाद देता है।

https://twitter.com/rameshwar4111/status/1834512630108602377

रामेश्वर शर्मा की पुलिस वालों को दो टूक

एसपी को बता देना चाहता हूं, कि अपराधियों से दोस्ती करना बंद करो और कार्रवाई करो। तुम्हारे संपर्क में कसाई भी हैं और तुम्हारे संपर्क में छेड़खानी करने वाले भी हैं, इसलिए ध्यान रखना ये भाजपा की सरकार है मोहन यादव की सरकार है। बिरयानी खाने वालों की नहीं, ध्यान रखिए। अगर यु​वतियों के साथ छेड़खानी की जाएगी तो टीआई नहीं, एसपी भी हटेगा।

क्या था पूरा मामला

बीते दिन भोपाल के बैरसिया थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने को लेकर लोगों में आक्रोश भड़क गया था। जिसके बाद हिंदू संगठनों ने इस मामले को लवजिहाद बताया था। इस मामले में आरोपी द्वारा एक नाबालिग छात्रा को अश्लील मैसेज भेजकर उसकी सहेलियों को भी मैसेज करने की बात सामने आई थी।

इसी मामले में बीते दिन गुरुवार को व्यापारियों में रोष देखा गया। जिसके बाद व्यापारी बाजार बंद करके रखकर सड़कों पर उतर आए थे। इसमें करीब 15 हजार लोग विरोध प्रदर्शन करके एक साथ जुट गए थे।

कलेक्टर को भीड़ को करना पड़ा था नियंत्रित 

आपको बता दें इस मामले में भड़की भीड़ और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कलेक्टर, कमिश्नर और स्थानीय विधायक को मौके पर पहुंचना पड़ा था।

कलेक्टर को चढ़ना पड़ा बोनट पर

आपको बता दें भीड़ के बढ़ते आक्रोश को देखकर कलेक्टर को कार के बोनट पर चढ़कर भीड़ को नियत्रित करना पड़ा था। हालांकि इस मामले में 2 दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था।

यह भी पढ़ें: 

बैरसिया में लव जिहाद पर आक्रोश: आरोपी को पकड़कर छोड़ने से भड़के लोग, कलेक्टर ने कहा- रासुका लगाएंगे

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article