बंसल न्यूज खबरों के साथ-साथ समाजिक सरोकार भी निभाता रहता है…इसी कड़ी में आज इंदौर में मैजिकल मालवा, विकास के सारथी..कार्यक्रम होने जा रहा है… ओरियन हॉल, ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में बंसल न्यूज का मंच सजेगा… जिसमें मालवा की राजनीति और संस्कृति की बात होगी…इसमें हमारे मेहमान होंगे नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय,तुलसीराम सिलावट,जल संसाधन मंत्री… पुष्यमित्र भार्गव, महापौर इंदौर और रतन ग्रुप के चेयरमैन रमनवीर सिंह अरोरा…जो सुनाएंगे निमाड़ की कहानी….