Madurai Train Accident: मदुरै ट्रेन हादसे पर मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख, प्राइवेट कोच में फटा था सिलेंडर

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के खड़े डिब्बे में शनिवार तड़के आग लगने की घटना में यात्रियों की मौत पर गहरा दुख जताया।

Madurai Train Accident: मदुरै ट्रेन हादसे पर मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख, प्राइवेट कोच में फटा था सिलेंडर

लखनऊ: Madurai Train Accident  उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के खड़े डिब्बे में शनिवार तड़के आग लगने की घटना में यात्रियों की मौत पर गहरा दुख जताया। यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, योगी ने मदुरै रेल हादसे के मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्ति की और कहा कि घायलों का समुचित उपचार कराया जाए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

सीएम योगी ने हर संभंव मदद करने की कही बात 

बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव (गृह) को उत्तर प्रदेश के यात्रियों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय अधिकारियों और रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय कर यात्रियों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने को कहा।

बयान के अनुसार, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने पीड़ित परिवारों की मदद के लिए कमान संभाल ली है। इस बीच, मुख्‍यमंत्री ने रेल मंत्री से भी फोन पर बात की। बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पीड़ितों की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1070 और दो अन्‍य हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

शनिवार तड़के हुआ था ट्रेन हादसा

इसमें बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने के आदेश दिए हैं। तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के खड़े डिब्बे में शनिवार तड़के आग लगने से कम से कम 10 यात्रियों की मौत हो गई। दक्षिण रेलवे ने डिब्बे में अवैध रूप से ले जाए गए ‘गैस सिलेंडर’ को हादसे की वजह बताया है।

जिस डिब्बे में आग लगी, वह एक ‘प्राइवेट पार्टी कोच’ (किसी व्यक्ति द्वारा बुक किया गया पूरा डिब्बा) था और उसमें सवार 65 यात्री उत्तर प्रदेश के लखनऊ से मदुरै पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें

MP News: राजधानी में 19 हजार पटवारी विभिन्न मांगों को लेकर निकालेंगे तिरंगा यात्रा

UP BC Sakhi 2023 Last Day: बीसी सखी में अप्लाई करने के आज है अंतिम तारीख, इस लिंक से करें अप्लाई

MP News: राजधानी में मेट्रो मॉडल कोच का हुआ उद्घाटन, सीएम ने कहा- मेट्रो को मंडीदीप और सीहोर तक ले जाएंगे

MP Weather Update: मानसून पर दूसरी बार ब्रेक, अगले 10 दिनों तक कैसा रहेगा मध्यप्रदेश का मौसम, जानें पूर्वानुमान

Vakri Grah September 2023: मचेगा बड़ा भूचाल, पांच ग्रहों की वक्री चाल, इन चार राशियों की संतान पर पड़ सकती है भारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article