Tripura News: उड़ते विमान का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश, सिरफिरे को किया गया गिरफ्तार

गुवाहाटी-अगरतला इंडिगो विमान के यात्रियों में उस वक्त भय हो गया जब एक यात्री ने उड़ान के दौरान विमान का आपातकालीन द्वार खोलने की कोशिश की।

Indigo Fake Jobs: नौकरी के नाम पर की जा रही फर्जी पेशकश, कंपनी ने किया आगाह

अगरतला। गुवाहाटी-अगरतला इंडिगो विमान के यात्रियों में उस वक्त भय व्याप्त हो गया जब एक यात्री ने उड़ान के दौरान विमान का आपातकालीन द्वार खोलने की कोशिश की। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने  यह बताया 

उन्होंने बृहस्पतिवार को बताया कि व्यक्ति की पहचान पश्चिम त्रिपुरा के जिरानिया निवासी बिस्वजीत देबथ (41) के रूप में हुई। उसे विमान उतरने के तुरंत बाद हिरासत में ले लिया गया। अधिकारी ने बताया, ‘‘बृहस्पतिवार को दोपहर में करीब एक बजे एक यात्री अमार्यादित व्यवहार करने लगा।

आपातकालीन द्वार खोलने का किया प्रयास 

संभवत: वह नशे में था। उसने बीच हवा में आपातकालीन द्वार खोलने का प्रयास किया। अन्य यात्रियों ने तत्काल उसे रोका। विमान अगरतला में सुरक्षित उतरा।’’ उन्होंने कहा कि घटना उस वक्त हुई जब विमान यहां महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे की हवाई पट्टी से 15 मील दूर उड़ान भर रहा था।

सहायक महानिरीक्षक (एआईजी), कानून व्यवस्था ज्योतिष्मान दास चौधरी ने कहा कि अन्य लोगों का जीवन खतरे में डालने की कोशिश करने के आरोप में यात्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए यात्री से पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें:

Weather Update Today: बिहार समेत इन 6 राज्यों में मूसलाधार बारिश के आसार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

WhatsApp Business: “WhatsApp पर आ गया एक शानदार फीचर, जिससे शॉपिंग का मजा मिलेगा और पेमेंट वॉलेट कंपनियों को मिलेगी छुट्टी!”

Indus Waters Treaty: सिंधु जल विवाद पर वियना में हुई बैठक, भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

Ankita Bhandari Case: CBI जांच की मांग कर रही कांग्रेस अध्यक्ष ने मुंडवाया सिर, सरकार के खिलाफ निकाला जुलूस

Rajasthan News: कन्हैयालाल टेलर केस पर उबले सीएम हिमंता, कह दी ये बात

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article