/bansal-news/media/media_files/2026/01/22/ujjain-tarana-violence-buses-damaged-clash-between-two-groups-2026-01-22-23-44-52.jpg)
Ujjain Tarana Violence: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के तराना में गुरुवार शाम भारी बवाल हो गया। यहां दो पक्षों के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। उपद्रवियों ने बस स्टैंड पर खड़ी करीब 11 बसों को निशाना बनाते हुए जमकर तोड़फोड़ और पथराव किया। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए उज्जैन रेफर किया गया है। इलाके में तनाव को देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। एसपी के अनुसार स्थिति काबू में है और सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की तलाश की जा रही है।
दो पक्षों में विवाद के बाद भारी हंगामा
उज्जैन के तराना में गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे हिंसक झड़प हो गई। घटना की शुरुआत तब हुई जब कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष के युवकों के साथ मारपीट कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों और हिंदूवादी संगठनों के अनुसार, विश्व हिंदू परिषद (VHP) के प्रचारक सोहेल ठाकुर और उनके साथी रजत ठाकुर पर जानलेवा हमला किया गया। हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन अस्पताल भेजा गया है।
जैसे ही मारपीट की खबर कस्बे में फैली, गुस्साए लोगों ने तराना थाने का घेराव कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने बस स्टैंड का रुख किया और वहां खड़ी बसों पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला बोल दिया।
बसों में तोड़फोड़ और पथराव
उपद्रव का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें डंडे और पत्थर लिए भीड़ बसों के कांच तोड़ते हुए नजर आ रही है। तोड़फोड़ की वजह से बस स्टैंड क्षेत्र में भगदड़ मच गई और दुकानदारों ने अपने शटर गिरा दिए। हमले में कुल 11 बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं।
थाने का घेराव और बाजार बंद
घटना के विरोध में बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। कस्बे में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए बाजार पूरी तरह बंद हो गए और गलियों में सन्नाटा पसर गया।
भारी पुलिस बल तैनात
तनावपूर्ण माहौल के चलते कस्बे का बाजार बंद रहा और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान शुरू कर दी है। आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है और एहतियात के तौर पर कस्बे में गश्त बढ़ा दी गई है।
Ujjain Tarana Violence, Ujjain news, Tarana Bus Vandalism, Ujjain news, VHP Leader Attacked, Tarana Market Closed, Ujjain Police, Communal Tension Ujjain, Ujjain SP Pradeep Sharma, MP News
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us