रतलाम में लव मैरिज पर तालिबानी फरमान: सामाजिक बहिष्कार के साथ दूध मिलेगा न काम, पंडित और नाई भी नहीं देंगे सेवा

Ratlam Love Marriage Family Boycott: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के पंचेवा से पंचायत का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में लव मैरिज के खिलाफ तालिबान की तरह एक फरमान का ऐलान किया जा रहा है। साथ ही करीब पांच परिवारों का बहिष्कार भी किया गया।

Ratlam Love Marriage Family Boycott

Ratlam Love Marriage Family Boycott: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के पंचेवा से पंचायत का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में लव मैरिज के खिलाफ तालिबान की तरह एक फरमान का ऐलान किया जा रहा है। साथ ही करीब पांच परिवारों का बहिष्कार भी किया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति रजिस्टर में लिखा पढ़ते हुए कह रहा है कि आज यानी गणतंत्र दिवस से एक रात पहले   गांव में लव मैरिज करने वालों और उनके परिवार समेत अन्य लोगों पर एक कानून लागू किया जाता है। जिसमें उन्होंने लव मैरिज करने वाले युवक-युवती के साथ उनके परिवार के सामाजिक बहिष्कार की घोषणा की। जिस पर कुछ लोग सहमति देते हुए भी नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने पर ग्रामीण क्षेत्र एएसपी विवेक पाल मीडिया से बातचीत में कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है। 

मजदूरी देने वालों का भी बहिष्कार

वीडियो में एक व्यक्ति यह कहता नजर आ रहा है कि गांव में किसी भी युवक-युवती के भागने यानी लव मैरिज करने पर उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। उन्हें किसी भी सामाजिक कार्यों का न निमंत्रण दिया जाएगा न मजूदरी के लिए बुलाया जाएगा। मजदूरी देने वालों का भी बहिष्कार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: भोपाल फ्लाइट शेड्यूल: दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु समेत अन्य शहरों के लिए विमान सेवा, जानें गणतंत्र दिवस पर उड़ानों का टाइम टेबल

खेत लीज लेने-देने, गवाही पर भी रोक

तालिबानी फरमान में यह भी कहा गया कि उन ​परिवारों और उन्हें सहयोग करने वालों के घर कोई दूध सहित अन्य सामग्री नहीं देगा। कोई भी उनका खेत लीज पर नहीं रखेगा। पंडित और नाई भी उनके घर काम नहीं करेगा। जो बालिग गवाही देता है या बाहर के प्रेमी-प्रेमिका को शरण देता है, उस पर भी यह नियम लागू रहेगा।

इन परिवारों का किया बहिष्कार

आखिरी में करीब पांच परिवारों के मुखियाओं के नाम पुकारकर उनका सामाजिक, आर्थिक रूप से बहिष्कार का ऐलान किया गया। जिसमें दिनेश भेरूलाल जाट, रामेश्वर पेंटर, अर्जुन पूरी, जुगलदास बैरागी और निर्मल जाट के परिवार से किसी भी तरह के संबंध का बहिष्कार किया गया है।

ये भी पढ़ें: नर्मदा जयंती पर जबलपुर में हादसा: निर्माणाधीन नर्मदा पुल का एक हिस्सा गिरा, एक कर्मचारी की मौत, कई घायल, रेस्क्यू जारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article