Tikamgarh Tahsildar Misbehave: खाद लेने पहुंचे किसान से तहसीलदार ने कहा-अपनी ऐसी तैसी कराओ और दूसरे को जड़ा चांटा

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में खाद संकट के बीच एक किसान के साथ तहसीलदार का अभद्रता का वीडियो सामने आया है। जिसमें तहसीलदार किसान से यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अपनी ऐसी तैसी कराओ... इसी बीच एक अन्य को तहसीलदार ने पीछे से चांटा जड़ दिया।

Tikamgarh Tahsildar Misbehavior

Tikamgarh Tahsildar Misbehave: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में खाद संकट के बीच किसानों की परेशानी उस वक्त और बढ़ गई, जब यूरिया वितरण के दौरान एक तहसीलदार का अभद्र व्यवहार सामने आया। बल्देवगढ़ में खाद वितरण केंद्र पर किसानों के साथ गाली-गलौज, थप्पड़ और धक्का-मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली और किसानों के सम्मान पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

तहसीलदार की किसान से अभद्रता का वीडियो वायरल

जानकारी के मुताबिक, बल्देवगढ़ विकासखंड में शुक्रवार, 12 दिसंबर को मंगल भवन में यूरिया खाद्य का वितरण किया जा रहा था। इस दौरान मौके पर पहुंचे बल्देवगढ़ तहसीलदार डॉ. अनिल गुप्ता ने किसानों अपशब्द बोले और खिड़की पर लटके एक किसान को पीछे से चांटा जड़ते हुए दूसरे किसानों को पीछे से पकड़कर लाइन से खींचकर अलग कर दिया। इसी दौरान एक किसान जब उनसे खाद के लिए आग्रह करने लगा तो उन्होंने कह दिया, ‘अपनी ऐसी तैसी कराओ’। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

Dewatermark_1765628184379
टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ में यूरिया खाद वितरण केंद्र पर तहसीलदार डॉ. अनिल गुप्ता ने किसान से अभद्रता की।

सफाई में तहसीलदार ने क्या कहा ?

वीडियो वायरल होने पर तहसीलदार ने कहा, लोग लाइन तोड़कर आगे चले गए थे, जिस पर कुछ किसानों को आपत्ति थी। जिस पर उन्होंने व्यवस्था बनाने के लिए कुछ लोगों को खींचकर पीछे किया था। 

ये भी पढ़ें: भोपाल गैस त्रासदी के जहरीले कचरे पर हाईकोर्ट का फैसला: यूनियन कार्बाइड की राख अब आबादी से दूर नहीं, पीथमपुर फैक्ट्री परिसर में ही होगी दफन

खाद के लिए परेशान किसान की हो चुकी मौत

गौरतलब है कि हाल ही में टीकमगढ़ मुख्यालय पर 8 दिसंबर को एक किसान की खाद की लाइन में लगे होने के चलते तबीयत बिगड़ गई थी और बाद में मौत हो गई थी। इसके बाद भी खाद वितरण केंद्र पर व्यवस्था नहीं बना पा रहा है।

ये भी पढ़ें:  मंत्री प्रतिमा बागरी की मुश्किलें बढ़ीं: BJP प्रदेश कार्यालय तलब , संगठन मंत्री ने पूछा- भाई के काले करनामे लेकिन आपको पता ही नहीं ?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article