50 साल बाद सहपाठियों से मिलेंगे शिवराज: केंद्रीय मंत्री मॉडल स्कूल गोल्डन जुबली एल्यूमिनी मीट में इस दिन होंगे शामिल

भोपाल में मॉडल स्कूल टीटी नगर के 1975 बैच के छात्रों की गोल्डन जुबली एल्यूमिनी मीट  21 दिसंबर को आयोजित की जा रही है। इस आयोजन में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने 50 साल पुराने सहपाठियों से मिलेंगे और अपने स्कूल के दौर की यादों को ताजा करेंगे।

Model School Golden Jubilee Meet

Model School Golden Jubilee Meet: मध्यप्रदेश के भोपाल में मॉडल स्कूल टीटी नगर के 1975 बैच के छात्रों की गोल्डन जुबली एल्यूमिनी मीट  21 दिसंबर को आयोजित की जा रही है। इस आयोजन में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने 50 साल पुराने सहपाठियों से मिलेंगे और अपने स्कूल के दौर की यादों को ताजा करेंगे।

ये हस्तियां भी होंगी शामिल

इस मीट में वे छात्र हिस्सा ले रहे हैं। जिन्होंने 21 दिसंबर 1975 को हायर सेकंडरी पास की थी। इन छात्रों को पूरी 50 साल हो गए हैं। आयोजन खास होगा, क्योंकि इसमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, रिटायर्ड डीजीपी विवेक जौहरी, रिटायर्ड डीआरएम एसपी त्रिवेदी और कई जानी-मानी हस्तियां इस मीट में शामिल होने के लिए भोपाल आ रहे हैं। मीट में कुछ छात्र विदेश और भारतवर्ष के अलग-अलग प्रांतों से भी यहां पर आ रहे हैं।

Model School
टीटी नगर स्थित मॉडल स्कूल का फोटो, जब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां पढ़ा करते थे।

आयोजन दो दिवसीय

 दो दिवसीय पूर्व छात्रों का मिलन समारोह का कार्यक्रम 20 दिसंबर को भदभदा के पास मयूरी गार्डन में आयोजित किया जा रहा है। यहां कार्यक्रम दिनभर चलेगा। इसके बाद अगले दिन यानी 21 दिसंबर को सुबह 9.45 बजे मॉडल स्कूल टीटी नगर में सभी दोस्त मिलेंगे, बैठेंगे और पुरानी यादें ताजा करेंगे।

Model School students
50 साल पुराने माॅडल स्कूल के छात्रों की यादगार तस्वीर।

ये भी पढ़ें:  भोपाल अजाक्स सम्मेलन: अब महिला IAS का नया वीडियो वायरल, बोलीं- सवर्ण समाज के लोग सरनेम‌ देखकर पक्षपात करते हैं

सबका सम्मान और स्मारिका प्रकाशन

 इस एल्यूमिनी मीट की जानकारी समिति के संयोजक अजय श्रीवास्तव नीलू, एसपी त्रिवेदी, शेखर दुबे, पकंज कुलश्रेष्ठ आलोक चतुर्वेदी, प्रवीण वरगले ने बताया कि इस अवसर पर सबको सम्मानित भी किया जाएगा और  स्मारिका का प्रकाशन किया गया है। जिसमें सभी 1975 बेचकर के विद्यार्थियों की पारिवारिक जानकारियां होंगी।

ये भी पढ़ें:  एमपी IAS सर्विस मीट: प्रशासनिक अफसरों ने भेदभाव को मिटाया, नवाचार में भी भूमिका निभाई- CM मोहन यादव

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article