Sagar BDDS Container Accident: सागर में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर-BDDS वाहन की टक्कर में 4 जवानों की मौत, 1 गंभीर

Sagar BDDs Container Accident: सागर के नेशनल हाईवे-44 बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां बांदरी के पास तेज रफ्तार कंटेनर और पुलिस के बीडीडीएस (BDDS) वाहन की आमने-सामने से टक्कर हो गई।

Sagar Accident

Sagar BDDs Container Accident: सागर के नेशनल हाईवे-44 बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां बांदरी के पास तेज रफ्तार कंटेनर और पुलिस के बीडीडीएस (BDDS) वाहन की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इसमें पुलिस वाहन में सवार 4 जवानों की मौके पर ही मौत होहै जबकि एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

बम निरोधक दस्ता के थे जवान 

जानकारी के मुताबिक ये जवान मुरैना जिले का बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड बालाघाट में ड्यूटी पर तैनात थे। यहां से सभी जवान बीडीडीएस गाड़ी नंबर क्रमांक MP 03 A 4883 में सवार होकर मुरैना ही वापस लौट रहे थे। इसी बीच बांदरी के पास नेशनल हाईवे पर झिंझनी घाटी पर सामने से आ रहे कंटेनर से पुलिस वाहन टक्कर हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के  अनुसार टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि डॉग मास्टर समेत चार जवानों की मौके पर चली गई।

Sagar-Accident-update
टीम के साथ गाड़ी में मौजूद डॉग पूरी तरह सुरक्षित है।

सीएम ने जताया दुःख 

यह भी पढ़ें: IAS Santosh Verma Controversy Update: अजाक्स के संतोष वर्मा ने फिर दिया भड़काऊ बयान, सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो 14 दिसंबर को CM हाउस का घेराव करेगा सपाक्स

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article