सिंगरौली में लोकायुक्त का एक्शन : सरई तहसील का बाबू लखपति 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, नामांतरण के बदले मांगी थी घूस

मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद भी रिश्वतखोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब रीवा लोकायुक्त पुलिस ने सिंगरौली में कार्रवाई करते हुए सरई तहसील के बाबू को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। 

rewa lokayukta traps clerk lakhpati singh bribery singrauli tehsil hindi news zvj

सिंगरौली में रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई।

Singrauli Clerk Rishwat Case Lokayukta Action: मध्यप्रदेश में लोकायुक्त पुलिस लगातार घूसखोरों को पकड़ रही है, लेकिन इसके बाद भी सरकारी अधिकारी-कर्मचारी रिश्वतखोरी से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला सिंगरौली जिले की सरई तहसील से सामने आया है, जहाँ रीवा लोकायुक्त की टीम ने एक बाबू को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी बाबू का नाम लखपति सिंह है, जिसने एक किसान से उसकी जमीन के नामांतरण के बदले मोटी रकम की मांग की थी। इस छापेमारी के बाद से पूरे तहसील परिसर और राजस्व विभाग के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।

रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

सिंगरौली जिले के सरई तहसील कार्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रीवा लोकायुक्त पुलिस की टीम ने अचानक दबिश दी। टीम ने खनुआ वृत्त में पदस्थ बाबू लखपति सिंह को आवेदक रामनारायण शाह से 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।

जमीन नामांतरण के बदले रिश्वत की डिमांड

जानकारी के अनुसार, पीड़ित रामनारायण शाह अपनी जमीन के नामांतरण (Mutation) के काम के लिए लंबे समय से तहसील के चक्कर काट रहा था। आरोपी बाबू लखपति सिंह ने इस काम को करने के एवज में पीड़ित से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत की मांग से परेशान होकर आवेदक ने इसकी शिकायत रीवा लोकायुक्त एसपी से की थी। लोकायुक्त टीम ने शिकायत की गोपनीय तरीके से पुष्टि की, जिसमें मामला सही पाया गया। इसके बाद सोमवार को रणनीति के तहत जैसे ही पीड़ित ने बाबू को रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 3 हजार रुपए थमाए, वैसे ही वहां मौजूद लोकायुक्त टीम ने उसे पकड़ लिया।

तहसील कार्यालय में हड़कंप

लोकायुक्त की इस अचानक कार्रवाई से सरई तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त टीम ने आरोपी के हाथ धुलवाए, तो वे गुलाबी हो गए। टीम ने रिश्वत की राशि बरामद कर आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

योजनाबद्ध तरीके से बिछाया गया जाल

लोकायुक्त पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी बाबू काफी समय से आवेदक को परेशान कर रहा था। शिकायतकर्ता ने जब रिश्वत देने की असमर्थता जताई, तब भी बाबू नहीं माना। इसके बाद लोकायुक्त ने ट्रैप दल तैयार किया और सफलतापूर्वक इस कार्रवाई को अंजाम दिया। यह कार्रवाई रीवा लोकायुक्त की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम का हिस्सा है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी विभाग में यदि कोई कर्मचारी काम के बदले पैसे की मांग करता है, तो नागरिक सीधे लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत कर सकते हैं।

Singrauli Clerk Rishwat Case, Singrauli Rishwat Case, Rewa Lokayukta Police, Rewa Lokayukta action 
Singrauli Clerk Rishwat Case, Singrauli Rishwat Case, Rewa Lokayukta Police
Singrauli Lokayukta Trap, Singrauli Clerk Lakhpati Singh Arrest Rishwat, Sarai Tehsil Bribery, Corruption, Singrauli news, MP Govt Clerk Arrest  MP Corruption News

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article