/bansal-news/media/media_files/2026/01/27/madhya-pradesh-rewa-bjp-mla-narendra-prajapati-attacked-one-arrested-hindi-news-zvj-2026-01-27-13-55-45.jpg)
MP BJP MLA Narendra Prajapati Attack: मध्यप्रदेश के रीवा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मनगवां विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति (MLA Narendra Prajapati) पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई है। विधायक का आरोप है कि दो वांटेड अपराधियों ने सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान उनके साथ गाली-गलौज की और उन्हें मारने के लिए दौड़े। अगर मौके पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ता बीच-बचाव नहीं करते, तो अनहोनी हो सकती थी। विधायक ने इसे अपने खिलाफ एक बड़ी साजिश बताया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक आरोपी को दबोच लिया है और जांच जारी है।
रीवा में मनगवां विधायक से बदसलूकी
रीवा की राजनीति में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति ने खुद पर हुए हमले का खुलासा किया। यह घटना 25 जनवरी की है, जब विधायक सूरानाथ हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित एक जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। विधायक ने मंगलवार को मीडिया से रूबरू होते हुए अपनी आपबीती सुनाई और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए।
शराब के नशे में पहुंचे थे बदमाश
विधायक के मुताबिक, कार्यक्रम के दौरान रिंकू सिंह और गुड्डू उर्फ 'गड़ासा' नाम के दो युवक शराब के नशे में वहां पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं और कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता शुरू कर दी। जब विधायक ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो आरोपी भड़क गए और उनके साथ झूमाझटकी करने लगे।
कार्यकर्ताओं ने बनाया सुरक्षा घेरा
विधायक प्रजापति ने बताया कि आरोपी उन्हें मारने के लिए उनकी ओर दौड़े। स्थिति को भांपते हुए कार्यकर्ताओं ने तुरंत विधायक के चारों ओर सुरक्षा घेरा बना लिया और आरोपियों को पकड़ लिया। विधायक का कहना है कि यह एक सोची-समझी साजिश हो सकती है और आरोपियों को किसी ने उकसा कर भेजा था। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता नहीं बचाते तो कुछ भी हो सकता थाष
रिंकू और गुड्डू वांटेड अपराधी
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी रिंकू और गुड्डू इलाके के लिस्टेड अपराधी हैं और उनके खिलाफ थानों में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा फिलहाल फरार है। मामले में रीवा पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us