MP Vidhansabha: सदन में गूंजा रतलाम के स्कूल में छात्र की खुदकुशी की कोशिश का मामला, शिक्षा मंत्री ने दिया ये जवाब

एमपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन कई मुद्दों पर हंगामा हुआ। रतलाम के निजी स्कूल में 8वीं के छात्र की आत्महत्या की कोशिश का मामला सदन में छाया रहा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्राचार्य को हटाकर FIR दर्ज की गई है।

ratlam private school student suicide attempt assembly raises questions hindi news zvj

एमपी विधानसभा में गूंजा रतलाम के स्कूल का मामला।

MP Vidhansabha Winter Session Ratlam Student Tries to Commits Suicide Case:  मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन रतलाम के निजी स्कूल में 14 साल छात्र द्वारा आत्महत्या की कोशिश का मामला सदन में गूंजा। CCTV में कैद इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष सहित कई विधायकों ने शिक्षा विभाग और निजी स्कूलों के कामकाज पर गंभीर सवाल खड़े किए। शिक्षा मंत्री उदय प्रताप ने सदन को मामले में कार्रवाई की जानकारी दी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्राचार्य को हटाकर FIR दर्ज की गई है और स्कूल को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही सदन में वॉशरूम में CCTV, फीस वसूली और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी गंभीर सवाल उठे।

रतलाम की घटना पर सदन में बहस

मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान रतलाम का एक सनसनीखेज मामला चर्चा का केंद्र बना। रतलाम के एक निजी स्कूल में कक्षा 8 का छात्र, जो नेशनल लेवल का स्केटिंग प्लेयर था, स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की कोशिश कर बैठा। यह पूरी घटना स्कूल के CCTV में रिकॉर्ड हुई और वीडियो सामने आने के बाद प्रदेशभर में हड़कंप मच गया।

विधायक राजेंद्र पांडे ने उठाया मुद्दा

वीडियो में दिखा कि छात्र ने घटना से पहले टीचर से 4 मिनट में 52 बार “सॉरी” कहा था, जिसने पूरे मामले को और संवेदनशील बना दिया। इस मामले को विधायक राजेंद्र पांडे ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण के माध्यम से उठाया। 

प्राचार्य के खिलाफ FIR दर्ज हुई

जवाब देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप ने बताया कि मामले में स्कूल प्राचार्य को तुरंत हटा दिया गया है, उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। स्कूल को मान्यता नियमों के तहत नोटिस जारी किया गया है। मंत्री ने कहा कि मामले में विस्तृत जांच जारी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सदन में उठाए रतलाम के CBSE स्कूलों के मुद्दे

सदन में रतलाम के CBSE स्कूलों से जुड़े अन्य मुद्दे भी जोरों से उठे। इनमें वॉशरूम में CCTV कैमरे लगाना, मनमानी फीस वसूली, रेप की घटना जैसे गंभीर मामलों पर विधायकों ने सरकार से कठोर कदम उठाने की मांग की।

विधायकों ने सवाल किया— “क्या सरकार ऐसे निजी स्कूलों पर अंकुश लगाएगी?” सदन में यह भी बताया गया कि CBSE स्कूलों में DEO की पहुंच नहीं है, जिससे निगरानी मुश्किल हो जाती है। यह पूरा मामला राज्य की शिक्षा व्यवस्था, बच्चों की सुरक्षा और निजी स्कूलों की जवाबदेही पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है।

मंडला की शिक्षा व्यवस्था का मुद्दा

शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन मंडला जिले की शिक्षा व्यवस्था की अव्यवस्थाओं का मुद्दा गूंजा। विधायक नारायण सिंह पट्टा ने सदन में स्कूलों में चल रही गंभीर गड़बड़ियों को उठाया, जिस पर स्कूल शिक्षा मंत्री ने भी अनियमितताओं को स्वीकार किया। मंत्री ने आश्वासन दिया कि मामले की राज्य स्तर पर व्यापक जांच कराई जाएगी और इसमें सभी स्तर के अधिकारियों को जांच के दायरे में लाया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि अरौली बालिका छात्रावास निर्माण मामले में सरकार को सफलता मिली है और दोषियों पर कार्रवाई जारी है। विधायक ने कहा कि वे जनता के अधिकारों की लड़ाई आगे भी पूरी मजबूती से जारी रखेंगे।

CBSE school, MP Vidhansabha, MP Vidhansabha Winter Session, Ratlam Student Tries to Commits Suicide Case, Ratlam news, Ratlam school student case, Student Tries to Commits Suicide, Ratlam school viral video, Education Minister Uday Pratap Singh, MLA Rajendra Pandey MP Vidhansabha Winter Session news | Student Commits Suicide

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article