Ladli Behna Yojana Kist: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में कल आएगी 32वीं किस्त, सीएम मोहन यादव नर्मदापुरम से करेंगे ट्रांसफर

मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव नर्मदापुरम से लाड़ली बहनों के खातों में 16 जनवरी को 32वीं किस्त की राशि सिंगल क्लिक के जरिये ट्रांसफर करेंगे। बहनों को 1500 रुपये मिलेंगे।

एडिट
Ladli Behna Yojana Kist 32th installment narmadapuram hindi news

Ladli Behna Yojana Kist: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को 16 जनवरी को खुशखबरी मिलने वाली है। लाड़ली बहना योजना की 32वीं किस्त खातों में आएगी। सीएम मोहन यादव नर्मदापुरम के माखननगर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान बहनों के अकाउंट में 1500 रुपये की राशि सिंगल क्लिक के जरिये भेजी जाएगी। पहले ये राशि 15 जनवरी को जारी होने वाली थी, लेकिन कार्यक्रम एक दिन टल गया।

सीएम मोहन यादव करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन

सीएम मोहन यादव 16 जनवरी को माखननगर के सांदीपनि स्कूल के पास खेल मैदान में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में आएंगे। इसके अलावा वे PWD गेस्ट हाउस का लोकार्पण करेंगे और कई विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।

कब जारी हुई थी 31वीं किस्त

मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 31वीं किस्त के 1500 रुपये 9 दिसंबर को छतरपुर के राजनगर से ट्रांसफर किए थे। अब आज माखननगर से 32वीं किस्त जारी करेंगे।

लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपये कब मिलेंगे ?

ladli behna yojana 32th kist hindi news
MP की लाड़ली बहनें

लाड़ली बहना योजना से 1 करोड़ 29 लाख से ज्यादा महिलाएं जुड़ी हैं। मध्यप्रदेश सरकार के मुताबिक आने वाले सालों में इस राशि को और बढ़ाया जाएगा। 2028 तक इस राशि को 3 हजार रुपये महीना करने का टारगेट है।

किसे मिलता है लाड़ली बहना योजना का फायदा

लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए महिला को मध्यप्रदेश की निवासी होना जरूरी है। इसमें विधवा, तलाकशुदा और पति द्वारा छोड़ी गई महिलाएं भी शामिल हैं। महिला की उम्र 21 साल से ज्यादा और 60 साल से कम होनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में ठंड और शीत लहर का असर बरकरार, जानें मौसम का हाल

किसे नहीं मिलेगा योजना का फायदा

अगर महिला या उसके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा है तो उसे लाड़ली बहना योजना का फायदा नहीं मिलेगा। अगर महिला या परिवार में कोई भी सदस्य इनकम टैक्स भरता है तब भी उन्हें योजना का फायदा नहीं मिलेगा।

कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

ऑफिशियल वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं।

अंतिम सूची वाले विकल्प में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालिए।

इसके बाद कैप्चा भरें और OTP डालें।

पूरी डिटेल लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article