MP में SIR के बीच IAS ट्रेनिंग: प्रदेश के 24 जिलों के कलेक्टर जाएंगे मसूरी ! कांग्रेस की चुनाव आयोग से मांग-मतदाता सूची प्रकाशन के बाद भेजें

मध्यप्रदेश में SIR की प्रक्रिया चल रही है। इसी बीच देश के 122 IAS अधिकारियों को मसूरी में ट्रेनिंग के लिए बुलाया है। इस लिस्ट में मध्यप्रदेश के 24 कलेक्टरों का भी नाम है। कांग्रेस का कहना है कि SIR का काम प्रभावित होगा।

Madhya Pradesh SIR IAS training 24 collectors of MP will go to Mussoorie Congress demand Election Commission of india hindi news

MP SIR IAS Training: मध्यप्रदेश में SIR चल रही है। चुनाव आयोग ने प्रोसेस को लेकर सख्त रुख अपनाया है। इसी बीच लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशिक्षण अकादमी ने देशभर के 122 IAS अधिकारियों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया है। मध्यप्रदेश के 24 जिलों के कलेक्टर्स को भी ट्रेनिंग के लिए जाना होगा। मध्यप्रदेश कांग्रेस का कहना है कि इससे SIR का काम प्रभावित होगा।

MP कांग्रेस का चुनाव आयोग को पत्र

mp congress letter
MP कांग्रेस का भारत निर्वाचन आयोग को पत्र

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मांग की है कि कलेक्टर्स को SIR का काम होने के बाद ट्रेनिंग पर भेजा जाए। कलेक्टर्स को SIR के लिए ट्रेंड किया गया है। उनके ट्रेनिंग पर जाने से पदभार पर आने वाला अधिकारी उतना प्रशिक्षित नहीं होगा। इसलिए SIR प्रोसेस का काम प्रभावित होगा।

ट्रेनिंग के लिए बुलाए गए MP के 24 कलेक्टर्स

mp congress letter 2
कलेक्टर्स की लिस्ट

SIR के दौरान ये है नियम

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भारत निर्वाचन आयोग से निवेदन किया है कि नियमों के अनुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान किसी भी कलेक्टर्स (जिला निर्वाचन अधिकारी) को न तो हटाया जा सकता है और न ही ट्रांसफर किया जा सकता है। न ही किसी नए अधिकारी को प्रभार दिया जा सकता है। ऐसी स्थिति में कोई विधिक प्रावधान नहीं है कि मतदाता सूची कार्य में पदस्थ कलेक्टर्स को प्रशिक्षण के लिए भेजा जा सके।

कांग्रेस की मांग

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भारत निर्वाचन आयोग से मांग की है कि अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन की तारीख 18 फरवरी 2026 के बाद ही कलेक्टर्स को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाना चाहिए।

2 दिसंबर को कलेक्टर्स के लिए जारी हुआ था आदेश

mp congress letter 3
कलेक्टर्स के लिए 2 दिसंबर का आदेश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article