Athlete Abdul Qadir Indori: एमपी के अब्दुल कादिर ने दुबई में लहराया तिरंगा, एशियन गेम्स में 3 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर रचा इतिहास

मध्यप्रदेश के दिव्यांग तैराक अब्दुल कादिर इंदौरी ने दुबई में आयोजित एशियन यूथ पैरा गेम्स में चार पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। बचपन में दोनों हाथ गंवाने के बावजूद उनकी यह उपलब्धि पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है।

mp ratlam divyang swimmer abdul qadir indori asian youth para games 3 gold medal hindi news zvj

दुबई में आयोजित पैरा यूथ एशियन गेम में रतलाम के अब्दुल कादिर का शानदार प्रदर्शन।

Divyang Swimmer Abdul Qadir Indori Asian Youth Para Games: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के प्रतिभाशाली दिव्यांग तैराक अब्दुल कादिर इंदौरी ने दुबई में आयोजित प्रतिष्ठित एशियन यूथ पैरा गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए असाधारण प्रदर्शन किया है। अब्दुल ने अपने दृढ़ संकल्प और गति का शानदार प्रदर्शन करते हुए तैराकी में तीन स्वर्ण (Gold) और एक कांस्य (Bronze) पदक सहित कुल चार पदक जीतकर इतिहास रचा। बचपन में एक हादसे में अपने दोनों हाथ खोने के बावजूद, अब्दुल ने तैराकी को अपना करियर बनाया और अब वे एशिया के पटल पर भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर SAI और पैरा कमेटी ऑफ इंडिया ने उन्हें बधाई दी है, और रतलाम में उनके भव्य स्वागत की तैयारी चल रही है।

3 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज जीतकर रचा इतिहास

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के दिव्यांग तैराक अब्दुल कादिर इंदौरी ने दुबई में आयोजित एशियन यूथ पैरा गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने तैराकी में तीन स्वर्ण (गोल्ड) और एक कांस्य (ब्रॉन्ज) पदक सहित कुल चार पदक जीतकर इतिहास रचा। एशियन यूथ पैरा गेम्स में एशिया के 26 देशों के दो हजार से अधिक युवा पैरा एथलीटों ने हिस्सा लिया था। भारत की 122 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहे अब्दुल कादिर इंदौरी ने स्विमिंग इवेंट में अपना जलवा बिखेरा।

Abdul Qadir Indori 1
दिव्यांग तैराक अब्दुल कादिर इंदौरी ने भारत का नाम किया रोशन।

अब्दुल ने एशिया के पटल पर दिखाया दम

अब्दुल के स्थानीय कोच राजा राठौड़ ने बताया कि अब्दुल ने राष्ट्रीय स्तर पर भी एक दर्जन से अधिक पदक जीते हैं और पहली बार देश का प्रतिनिधित्व करने दुबई गए थे, जहाँ उन्होंने यह बड़ी सफलता हासिल की। तैराक अब्दुल कादिर इंदौरी ने दुबई में एशियन यूथ पैरा गेम्स में 3 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। वे अब ओलंपिक गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।

Abdul Qadir Indori 2
रतलाम के प्रतिभाशाली पैरा एथलीट ने भारत के लिए जीते चार पदक।

उपलब्धि पर उत्साह, खेल संगठनों ने दी बधाई

इस शानदार उपलब्धि पर पूरे देश में खुशी की लहर है। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अब्दुल को बधाई देते हुए इसे "दृढ़ संकल्प, गति और सच्ची खेल भावना का शानदार प्रदर्शन" बताया। वहीं, पैरा कमेटी ऑफ इंडिया ने भी अब्दुल को बधाई देते हुए उनके प्रदर्शन को भारत के युवा पैरा एथलीटों की बढ़ती ताकत का प्रतीक बताया।

Asian Youth Para Games 11

अब्दुल की प्रेरणादायक यात्रा

अब्दुल कादिर की कहानी संघर्ष और जीत की मिसाल है। बचपन के एक हादसे में दोनों हाथ गंवाने के बाद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने तैराकी में अपनी असाधारण प्रतिभा को पहचाना और कड़ी मेहनत से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। आज वह भारत के सबसे मजबूत पैरा स्विमिंग पदक दावेदारों में से एक हैं। अब्दुल का सपना देश के लिए ओलंपिक गेम्स में स्वर्ण पदक जीतना है।

Asian Youth Para Games 1111

रतलाम में भव्य स्वागत की तैयारी

अब्दुल कादिर इंदौरी रविवार शाम इंदौर होते हुए रतलाम पहुँचेंगे। उनकी इस ऐतिहासिक सफलता की खबर मिलते ही रतलाम के खेल प्रेमियों और शहर के संगठनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। शहर के होनहार तैराक के स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की जा रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब्दुल की यह उपलब्धि न सिर्फ मध्यप्रदेश, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है और यह आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

Gold Medal, Bronze Medal, Abdul Qadir Indori, Ratlam Abdul Qadir Indori, Asian Youth Para Games, Three Gold Medals, Abdul Qadir won gold medal, Divyang Swimmer Abdul Qadir Indori, MP Divyang Swimmer, Ratlam news,  Sports Authority of India (SAI), Swimming Champion Abdul Qadir Indori

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article