MP Nursing Admission: एमपी के नर्सिंग कॉलेजों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, एडमिशन की लास्ट डेट 31 दिसंबर तक बढ़ी

मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एडमिशन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी है। राज्य में अभी भी 22,953 से अधिक नर्सिंग सीटें खाली हैं। एमपीएनआरसी अब नया काउंसलिंग शेड्यूल जारी करेगा।

mp nursing colleges admission supreme court extended till 31december hindi news zvj

सुप्रीम कोर्ट ने नर्सिंग एडमिशन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ाई।

MP Nursing Admission 2025, Supreme Court Extends Deadline till 31 Decembe: मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 कर दी है। प्रदेश में काउंसलिंग समाप्त हो चुकी थी, जबकि नर्सिंग कोर्स की हजारों सीटें खाली रह गई थीं। कोर्ट के फैसले से अब छात्रों को फिर से आवेदन और कॉलेजों को एडमिशन पूरा करने का मौका मिलेगा।

एमपी में अभी भी 22,953 से अधिक नर्सिंग सीटें खाली हैं। अब मप्र नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल (MPNRC) नया काउंसलिंग शेड्यूल जारी करेगा, जिससे बीएससी, पीबीबीएससी, एमएससी और जीएनएम कोर्स में नए सिरे से प्रवेश प्रक्रिया संचालित होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ाई नर्सिंग एडमिशन डेडलाइन

सुप्रीम कोर्ट ने श्रीनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की याचिका पर सुनवाई करते हुए मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने अपने 1 अक्टूबर 2025 के आदेश में संशोधन करते हुए नर्सिंग कोर्स में एडमिशन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ाने का निर्देश दिया।

Supreme Court Extends
सुप्रीम कोर्ट में श्रीनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की याचिका पर सुनवाई।

काउंसलिंग समाप्त, सीटें फिर भी खाली

30 नवंबर तक नर्सिंग काउंसलिंग का अंतिम राउंड आयोजित किया गया था, जिसमें केवल बीएससी नर्सिंग की काउंसलिंग हुई। इसके बावजूद प्रदेश में नर्सिंग कोर्सेस की 22,953 सीटें खाली रह गईं। कोर्ट ने कहा कि कॉलेजों को अब खाली सीटों के लिए सार्वजनिक सूचना जारी करनी होगी, ताकि योग्य छात्रों को समान अवसर मिल सके।

MPNRC जारी करेगी नया शेड्यूल

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मध्य प्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल (MPNRC) अब एडमिशन प्रक्रिया का नया शेड्यूल जारी करेगी। जिससे छात्रों को दोबारा प्रवेश का मौका मिलेगा। इसके तहत छात्र दोबारा रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग कर सकेंगे। राज्य में बीएससी, पीबीबीएससी, एमएससी और जीएनएम कोर्स की 22,953 से अधिक सीटें खाली हैं। 

कौन से कोर्स में कितनी सीटें खाली?

बीएससी नर्सिंग

  • कुल सीटें: 12,848
  • हुए एडमिशन: 5,581
  • खाली सीटें: 7,267

पीबीबीएससी

  • कुल सीटें: 3,776
  • एडमिशन: 692
  • खाली सीटें: 3,084

एमएससी नर्सिंग

  • कुल सीटें: 1,956
  • एडमिशन: 766
  • खाली सीटें: 1,190

जीएनएम

  • कुल सीटें: 11,529
  • एडमिशन: 117
  • खाली सीटें: 11,412

mp nursing colleges admission, MP nursing admission, MP nursing seats vacant, Supreme Court, bhopal news, BSc Nursing MP, GNM admission MP, MPNRC counseling, Nursing colleges MP, MP Nursing Colleges News: 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article