MP Indore News: चंद सेकंड में ऐसे आई मौत, राह चलते युवक को आया अटैक, एक्टिवा का पंचर सुधरवाने जा रहा था, VIDEO वायरल

MP Indore Young Man Heart Attack Viral Video: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां सड़क पर चलते-चलते युवक को हार्ट अटैक आया और वहीं उसकी मौत हो गई।

indore Boy heart attack viral video

mp indore young man heart attack viral video: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां सड़क पर चलते-चलते युवक को हार्ट अटैक आया और वहीं उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक अपनी टू-व्हीलर का पंचर सुधारने जा रहा था। वीडियो में युवक धक्का देकर ले जाता दिख रहा है। ( mp indore news

तबीयत बिगड़ी और कार से टकराया 

वीडियो में साफ दिख रहा है जहां युवक की तबीयत बिगड़ी जाती है और वह अचानक कार से टकराकर सड़क पर गिर जाता है। वहां चलते राहगीरों की मदद से उसे अस्पताल भी पहुंचाया गया। पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। 

सोमवार की बताई जा रही है घटना 

जानकारी के अनुसार पूरा हादसा सोमवार की दोपहर का बताया जा रहा है। जहां जनता क्वार्टर इलाके में 27 वर्षीय युवक जिसका नाम विनीत बताया जा रहा है। घर से करीब 300 मीटर दूर स्थित दुकान पर अपनी पंचर एक्टिवा को बनवाने ले जा रहा था। कुछ दूरी तय करने के बाद वह रुका और तेज सांस लेने लगा। हालांकि उसने खुद को संभालने की कोशिश भी की, पर अचानक नियंत्रण खो बैठा और एक्टिवा समेत पास खड़ी कार के पास गिर गया।

यह भी पढ़ें: MP Congress Bird Effigy Protest: हाथों में चिड़िया के पुतले लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक, MP विधानसभा में दूसरे दिन भी हंगामा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article