MP Guna News: गुना में खाद की लाइन में लगी आदिवासी महिला की मौत, CM यादव ने कहा- ऐसी व्यवस्था बनाए, किसानों को लाइन न लगानी पड़े

MP Guna Khad Bikri News: गुना के बागेरी खाद वितरण केंद्र पर, पिछले दो दिनों से खाद के इंतज़ार में लाइन में लग रहीं 60 साल की आदिवासी महिला भूरिया बाई की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई।

Guna khad News

रिपोर्ट: गुना से पंकज श्रीवास्तव

MP Guna News: मध्य प्रदेश के गुना से एक बेहद झकझोर देने वाली खबर सामने आई है, जिसने खाद वितरण व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गुना के बागेरी खाद वितरण केंद्र पर, पिछले दो दिनों से खाद के इंतज़ार में लाइन में ;लग रहीं 60 साल की आदिवासी महिला भूरिया बाई की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। कुशेपुर गांव निवासी भूरिया बाई डायबिटिक पेशेंट भी थीं। 

CM ने बैठक लेकर कलेक्टरों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार रात प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि किसानों को खाद लेने के लिए अधिक देर तक लाइन में लगने की नौबत न आए। किसी भी किसान को किसी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। खाद वितरण की व्यवस्था में सुधार लाया जाए।

रात को हुई थीं उल्टियां

कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे इंतजार कर रही थीं। रात को उन्हें लगातार उल्टियां हुईं। परिजन तुरंत उन्हें गुना जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

पर्याप्त खाद तो क्यों खड़े हैं ठंड में 

इस घटना के बाद बमोरी से कांग्रेस विधायक ऋषि अग्रवाल ने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब प्रशासन पर्याप्त खाद होने का दावा कर रहा है, तो किसान ठंड में क्यों खड़े हैं? 

सिंधिया ने कहा-पीड़ादायक घटना

घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गहरा दुख जताया। उन्होंने तत्काल राहत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल और पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को कुशेपुर भेजा गया। परिवार के लिए ₹2 लाख की आर्थिक सहायता का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं. 

सिंधिया ने कहा—“एक बहन का यूं अचानक चले जाना बेहद दर्दनाक है। परिवार को हर संभव मदद दी जा रही है। ऐसी घटनाएं फिर न हों, इसके लिए जांच और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने जताया दुःख

Guna khad News update
घटना के बाद पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने परिवार जनों से बात की।

इस घटना पर पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने दुःख जताते हुए मृतका के परिजनों को तत्काल 5,000 रुपये की अंत्येष्टि सहायता और 10,000 रुपये तक की रेड क्रॉस से आर्थिक मदद देने के निर्देश दिए। इसके अलावा, मृतका के परिवार को सहायता के लिए 2 लाख रुपये का प्रस्ताव भी भेजा जाएगा। जहाँ एक ओर प्रशासनिक अमला मदद का आश्वासन दे रहा है, वहीं दो दिनों तक खाद की लाइन में खड़ा रहना एक आदिवासी महिला के लिए जानलेवा साबित हुआ, जो व्यवस्था पर एक गहरा सवालिया निशान छोड़ गया है।

यह भी पढ़ें:  Raisen Rape Case: दुष्कर्म आरोपी का एक और वीडियो आया सामने, सड़क पर बेखौफ चलते दिखा सलमान

Guna BJP MLA: BJP विधायक‌ मंच से बोले- कलेक्टर साहब जिले में ये लंबी-लंबी लाइनें क्यों लग रहीं है, जवाब तो देना पड़ेगा ?

Guna BJP MLA

गुना रिपोर्ट: पंकज श्रीवास्तव
MP Guna BJP MLA Pannalal Shakya Update:
 गुना में गुरुवार, 27 नवंबर 2025 को रेलवे ओवर ब्रीज निर्माण काम का भूमिपूजन हुआ। इस दौरान  खाद के लिए कतार में लगी महिला की मौत का मामला उठा। गुना बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य (MP BJP MLA) ने इस मामले में कलेक्टर से जवाब मांगा। (Jyotiraditya Scindia) पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article