/bansal-news/media/media_files/2025/12/05/khargone-patwari-rishwat-chhatarsingh-chauhan-hindi-news-2025-12-05-22-54-40.jpg)
सफेद शर्ट में पटवारी छतरसिंह चौहान
Khargone Patwari Rishwat: खरगोन जिले के महेश्वर तहसील में लोकायुक्त इंदौर की टीम ने पटवारी छतरसिंह चौहान को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। कार्रवाई टप्पा कार्यालय के पटवारी भवन में की गई।
नामांतरण के लिए मांगे थे 50 हजार
लोकायुक्त डीएसपी आनंद चौहान के अनुसार पटवारी ने शिकायतकर्ता हरियाली से जमीन नामांतरण के लिए 50 हजार रुपए की मांग की थी। शुक्रवार को दिए गए 25 हजार रुपये पहली किस्त थे।
RI ऑफिस में हो रहा था लेनदेन
पटवारी को RI पटवारी कार्यालय में पैसे लेते समय पकड़ा गया। लोकायुक्त टीम ने दोपहर 1:30 बजे कार्रवाई शुरू की और यह लगभग शाम 5 बजे तक चली। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us