Jabalpur: जबलपुर के निगरी गांव में 62 लोगों की तबीयत बिगड़ी, उल्टी-दस्त से परेशान, 4 की हालत गंभीर

मध्यप्रदेश में जबलपुर के निगरी गांव में 62 लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। वे उल्टी-दस्त से परेशान हैं। इनमें से 4 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।

एडिट
jabalpur ulti dast

Jabalpur Ulti Dast: मध्यप्रदेश के जबलपुर के निगरी गांव में उल्टी-दस्त की बीमारी ने अचानक प्रकोप का रूप ले लिया है। गांव में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक 62 लोग उल्टी-दस्त की चपेट में आ चुके हैं। 4 मरीजों की हालत गंभीर है। स्वास्थ्य विभाग की टीम देर रात से गांव में कैंप लगाकर उपचार कर रही है।

4 मरीजों की हालत गंभीर

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 4 मरीजों की हालत गंभीर है। इन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी मरीजों इलाज बरगी स्वास्थ्य केंद्र में जारी है

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डाला डेरा

सूचना मिलते ही स्वास्थ्य अमला रात में ही गांव पहुंचा गया। डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर सर्वे शुरू कर दिया है। दवाइयां वितरित की जा रही हैं। पानी के सैंपल लिए गए हैं। मरीजों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।

 दूषित पानी से लोग बीमार

स्थानीय निवासियों और स्वास्थ्य विभाग के प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि दूषित पानी पीने से यह बीमारी फैली है।

गांव के हैंडपंप और पानी के स्रोतों से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

ये भी पढे़ें: Hirakud Express Terrorists: हीराकुंड-एक्सप्रेस में आतंकवादी होने की सूचना से हड़कंप, दतिया में आधा घंटे खड़ी रही ट्रेन, पुलिस ने 4 को पकड़ा

गांव में दहशत का माहौल

लगातार बढ़ते मरीजों को देखकर गांव में खौफ का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को उबला पानी पीने, घरों में साफ-सफाई रखने और बीमारी के लक्षण दिखने पर अस्पताल पहुंचने की सलाह दी है।

ये भी पढे़ें: Ujjain News: युवक-युवती ने चामला नदी में लगाई छलांग, पुलिस चला रही सर्चिंग ऑपरेशन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article