Jabalpur ITI Teacher: आईटीआई टीचर ने छात्र से की अभद्रता, कहा- जूते मारूंगा, NSUI ने की कार्रवाई की मांग

जबलपुर के आईटीआई माढ़ोताल के शिक्षक पर संस्थान के छात्र से बदतमीजी करने और धमकाने का आरोप लगा है। छात्र को धमकी देने का ऑडियो भी वायरल हुआ है। मामले में NSUI ने शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

jabalpur iti teacher misbehaving student abusive audio nsui demand action hindi news zvj

Jabalpur Madhotal ITI Teacher Abusive language Audio Viral: जबलपुर के सरकारी आईटीआई माढ़ोताल में शिक्षक द्वारा छात्र को धमकाने और अभद्रता करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि टीचर अजीत वर्मा ने क्लास अटेंड न करने पर छात्र को फोन पर धमकाया और अभद्र भाषा में जमकर फटकार लगाई। छात्र लगातार माफी मांगता रहा, लेकिन शिक्षक ने उसकी एक भी बात नहीं सुनी। इसके बाद उन्होंने छात्र से कहा, “मैं तुम्हें जूते-जूते मारूंगा।”

धमकी वाला ऑडियो वायरल होते ही भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) सक्रिय हो गया और शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है। वहीं आईटीआई प्राचार्य ने कहा कि टीचर का उद्देश्य छात्र की बेइज्जती नहीं था। मामले की जांच कर उचित कदम उठाए जाएंगे।

छात्र को अभद्र भाषा में डांटने का मामला

पूरा मामला जबलपुर के शासकीय आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माढ़ोताल (Industrial Training Institute Madhotal) से सामने आया है। जहां ट्रैक्टर मैकेनिक ट्रेड के छात्र के क्लास अटेंड नहीं करने पर टीचर अजीत वर्मा ने कड़ी नाराजगी जताते हुए फोन कर उसे अभद्र भाषा में डांटा और धमकाया। छात्र को फोन पर अभद्र भाषा में डांटने का ऑडियो सामने आया है।

छात्र को जूते से मारने की धमकी

वायरल हो रहे ऑडियो में शिक्षक अजीत वर्मा छात्र को धमकाते हुए कहते हैं कि “मैं तुम्हें जूते-जूते मारूंगा, बेवकूफ… तुम मेरी आंखों के सामने थे… तूने घर जाने से पहले मुझे फोन क्यों नहीं किया?” इस ऑडियो करीब 1 मिनट 11 सेकंड का है और इसमें शिक्षक का गुस्सा साफ सुनाई देता है। छात्र के माफी मांगने पर भी जूते से मारने की बात कही गई।

Jabalpur Madhotal ITI Teacher Abusive language Audio Viral
शिक्षक अजीत वर्मा पर छात्र से अभद्र व्यवहार का आरोप।

धमकी वाला ऑडियो आया सामने

दरअसल, ITI का छात्र बिना बताए क्लास से बाहर घूम रहा था। जिसे वर्मा सर ने देख लिया। उन्होंने तुरंत छात्र को फोन करके पूछा, “कहां हो?” छात्र ने उत्तर दिया, “घर जा रहा हूं, क्लास में कोई नहीं था।”

यह सुनते ही टीचर भड़क गए और फोन पर अभद्र भाषा में छात्र को डांटने लगे। उन्होंने कहा, “जूते-जूते मारूंगा, बेवकूफ…” उन्होंने छात्र से कहा कि “तुम मेरी आंखों के सामने थे… तूने घर जाने से पहले मुझे फोन क्यों नहीं किया? टाइम हो गया क्या? मैट्रो बस में बैठने से पहले पूछा कि मैं जा रहा हूं? ये तेरे घर की दुकान है क्या, नालायक…।”

NSUI ने की कार्रवाई की मांग

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने ऑडियो वायरल होते ही NSUI ने टीचर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और अभद्र व्यवहार को लेकर प्राचार्य से शिकायत की। संगठन ने कहा कि ऐसे शिक्षक जिनकी भाषा अनुशासनहीन और अपमानजनक हो, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।

मामले में प्राचार्य ने दी सफाई

आईटीआई माढ़ोताल की प्राचार्य डॉ. अर्पित शुक्ला ने कहा कि शिक्षक का उद्देश्य छात्र की बेइज्जती करना नहीं था। उनका कहना है कि छात्र आईटीआई परिसर में छिपा हुआ था, जिससे शिक्षक नाराज हो गए। प्राचार्य ने कहा कि मामले की जांच जारी है और शिक्षक को हिदायत दी गई है।

Teacher Abusive Audio Viral, Jabalpur news, Jabalpur Madhotal ITI, Teacher Abuse Case, Jabalpur Madhotal ITI Teacher Case, Jabalpur ITI teacher, MP Student harassment, teacher Abusive audio, NSUI, NSUI protest Jabalpur, ITI teacher, Industrial Training Institute

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article