रतलाम की गन शॉप में जोरदार धमाका: दुकान में आग लगने से 4 लोग गंभीर रूप से झुलसे, इंदौर रेफर, चश्मदीदों ने बताया डरावना मंजर

रतलाम के चांदनी चौक स्थित अब्दुल कादरी आर्म्स शॉप में भीषण धमाका हुआ। वेल्डिंग की चिंगारी से बारूद में आग लगने की आशंका है। हादसे में दुकान मालिक समेत 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें इंदौर रेफर किया गया है।

madhya pradesh ratlam arms shop blast fire four injured fsl investigation hindi news zvj

Ratlam Gun Shop Blast: रतलाम के व्यस्ततम इलाके चांदनी चौक में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बंदूक की दुकान में जोरदार धमाका हुआ। यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि दुकान में मौजूद लोग आग की लपटों में घिर गए और जान बचाने के लिए सड़क पर दौड़ने लगे। इस हादसे में दुकान मालिक युसूफ अली और ग्राहक संदीप पाटीदार सहित चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सभी घायलों को इंदौर रेफर किया गया है। प्राथमिक जांच में धमाके की वजह वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी बताई जा रही है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम (FSL) विस्फोट के तकनीकी कारणों और बारूद की मात्रा की जांच कर रही है।

चांदनी चौक में आर्म्स शॉप में ब्लास्ट

रतलाम शहर के चांदनी चौक में स्थित अब्दुल कादरी आर्म्स शॉप में सोमवार को एक सामान्य दिन की तरह कामकाज चल रहा था। इसी दौरान दुकान के अंदर कुछ मरम्मत या वेल्डिंग का कार्य किया जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक एक जोरदार धमाका हुआ और पूरी दुकान आग की लपटों और धुएं के गुबार से भर गई।

हादसे में झुलसे चारों लोगों की हालत नाजुक

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, वेल्डिंग के दौरान निकली एक छोटी सी चिंगारी दुकान में रखे बारूद या कारतूसों पर जा गिरी, जिससे एक बाद एक धमाके शुरू हो गए। इस घटना में दुकान मालिक युसूफ अली (58), नाजिम (32), शेख रफीकुद्दीन (35) और ग्राहक संदीप पाटीदार (35) बुरी तरह झुलस गए। संदीप अपनी लाइसेंसी बंदूक के लिए बारूद लेने दुकान पर आया था।

ratlam
आग शांत होने के बाद दुकान के भीतर भारी मात्रा में कारतूस बिखरे मिले, हालांकि जांच में इन्हें खाली बताया गया है।

आग के गोले बनकर भाग रहे थे लोग

धमाका इतना जोरदार था कि पूरा इलाका दहल गया और हर तरफ चीख-पुकार मच गई। आग की लपटें देख लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाका इतना तेज था कि लोग जलती हुई हालत में दुकान से बाहर की ओर भागे। धमाके के बाद पूरे इलाके में तेजी से धुआं फैल गया, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों और प्रशासन ने मिलकर आग बुझाई और घायलों की मदद की। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज और फिर वहां से इंदौर रेफर कर दिया गया। 

जांच में जुटी पुलिस और FSL टीम

हादसे की सूचना मिलते ही एसपी अमित कुमार और एएसपी राकेश खाखा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आग बुझने के बाद दुकान के अंदर बड़ी संख्या में खाली कारतूस और जले हुए नोटों की गड्डियां बिखरी मिलीं। फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम मौके से नमूने इकट्ठा कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि विस्फोट का असली कारण क्या था और क्या दुकान में सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया जा रहा था। शुरुआती जांच में हादसे की वजह वेल्डिंग से निकली चिंगारी मानी जा रही है, हालांकि धमाके के असली कारणों का खुलासा पूरी जांच के बाद ही होगा।

Ratlam news, Ratlam Gun Shop Blast, Ratlam Fire Accident, Ratlam news, Ratlam Gun Shop Blast, Chandni Chowk Ratlam, Fire in Arms Shop, Ratlam Police, MP News, Welding Spark Accident

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article