/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/indore-water-crisis-2026-01-23-21-35-35.webp)
Indore Water Tragedy Deaths Update: इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से होने वाली मौतों का सिलसिला रुक नहीं रहा है। शुक्रवार को एक ही दिन में दो मौतों की खबर ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। पहले 63 वर्षीय बद्री प्रसाद और फिर देर शाम 82 साल की बुजुर्ग महिला विद्या बाई की मौत के साथ इस त्रासदी में जान गंवाने वालों की संख्या अब 27 हो गई है। प्रशासनिक दावों के उलट, जमीनी हकीकत भयावह बनी हुई है और अब पीड़ित परिवार न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं इलाके में पाइपलाइन सुधारने का काम युद्ध स्तर पर जारी है।
दूषित पानी ने ली एक और जान
इंदौर का भागीरथपुरा में दूषित पानी मामले में शुक्रवार को दो और मौतों ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। ताजा मामला 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला विद्या बाई का है। उनके बेटे शिवनारायण के अनुसार, मां को 10 जनवरी से ही लगातार उल्टी और दस्त की शिकायत थी। घर पर प्राथमिक उपचार के बाद मंगलवार को कमजोरी के कारण वे बाथरूम में गिर गईं, जिससे उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई। अधिक उम्र और शारीरिक कमजोरी के कारण डॉक्टर सर्जरी नहीं कर सके। गुरुवार रात तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें अरबिंदो अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
शव रखकर विरोध जताएगा परिवार
दूषित पानी से हुई मौतों के बाद अब परिवारों का गुस्सा बढ़ते जा रहा है। शुक्रवार दोपहर को जान गंवाने वाले 63 वर्षीय बद्री प्रसाद के बेटे शैलेंद्र ने प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पिता की मौत दूषित पानी के कारण हुई है, लेकिन अभी तक प्रशासन से कोई ठोस मदद नहीं मिली है। इसी नाराजगी के चलते परिवार ने तय किया है कि वे शनिवार को भागीरथपुरा चौकी के सामने शव रखकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे जब तक न्याय नहीं मिलता।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us