इन्फ्लुएंसर राधिका से महंगा पड़ा पंगा: इंदौर के 'डांसिंग कॉप' रणजीत सिंह का डिमोशन, विवादों के बाद छीना 'हेड कॉन्स्टेबल' का पद

Dancing Cop Ranji Singh Demotion: ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए मशहूर डांसिंग कॉप रणजीत सिंह का डिमोशन किया गया है। इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने रणजीत सिंह को हेड कॉन्स्टेबल के पद से हटाकर वापस कांस्टेबल के मूल पद पर भेज दिया गया है।

Dancing Cop Ranji Singh Demotion

Dancing Cop Ranji Singh Demotion: ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए मशहूर डांसिंग कॉप रणजीत सिंह का डिमोशन किया गया है।

इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने रणजीत सिंह को हेड कॉन्स्टेबल के पद से हटाकर वापस कांस्टेबल के मूल पद पर भेज दिया गया है। पुलिस विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, रणजीत सिंह के खिलाफ शिकायतों और अनुशासनहीनता के चलते यह कदम उठाया गया है। एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने इस डिमोशन की पुष्टि की है।

सितंबर में इन्फ्लुएंसर ने लगाए थे गंभीर आरोप

17 सितंबर को राधिका सिंह नामक युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर रणजीत पर गंभीर आरोप लगाए थे। युवती का दावा था कि रणजीत ने उसे दोस्ती का प्रस्ताव दिया, फ्लाइट टिकट का ऑफर दिया और इंदौर बुलाने की कोशिश की। शुरुआती जांच में दोषी पाए जाने के बाद उन्हें पहले ही फील्ड पोस्टिंग से हटाकर रक्षित केंद्र (लाइन) में अटैच किया गया था, लेकिन उनके आचरण में सुधार न होने पर अब डिमोशन का फैसला लिया गया।

ये भी पढ़ें: इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह पर गंभीर आरोप: युवती ने वीडियो में कहा-दोस्ती के लिए भेजे मैसेज, फ्लाइट टिकट का दिया ऑफर

मार्च 2021 में हेड कॉन्स्टेबल पर किया था प्रमोट

मार्च 2021 में उन्हें आरक्षक से कार्यवाहक प्रधान आरक्षक बनाया गया था। विभाग की सख्त हिदायत और डीजीपी के आदेश के बावजूद रणजीत सिंह पुलिस वर्दी में लगातार सोशल मीडिया रील्स बना रहे थे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि पद से हटाए जाने के बाद भी उनके खिलाफ चल रही विभागीय जांच जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें: Indore Dancing Cop: डांसिंग कॉप रंजीत सिंह के सीने में दर्द, युवती के आरोप के बाद बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article