/bansal-news/media/media_files/2026/01/21/bhojshala-dhar-controversy-2026-01-21-13-52-04.jpg)
Bhojshala Dhar controversy: मध्यप्रदेश के धार जिले में भोजशाला में बसंत पंचमी पर पूजन को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होना है।
दरअसल धार के भोजशाला को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। 23 जनवरी, शुक्रवार को बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन की मांग उठी है। इसी दिन मुस्लिम पक्ष साप्ताह की नमाज पढ़ने आ सकते हैं। जिसको लेकर पिछले एक सप्ताह से धार जिला अलर्ट मोड पर है। यहां 8 हजार जवानों को फोर्स तैनात हैं। पूरा जिला छावनी में तब्दील हो गया है। सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है।
निर्बाध पूजा और नमाज पर रोक की मांग
हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की ओर से सुप्रीम कोर्ट में प्रसिद्ध अधिवक्ता विष्णुशंकर जैन के माध्यम से यह याचिका दायर की गई है। जिसमें मांग की गई हे कि 23 जनवरी को बसंत पंचमी के दिन हिंदुओं को वाग्देवी माता सरस्वती की पूजा का निर्बाध अधिकार दिया जाए। विशेष धार्मिक पर्व के कारण उस दिन परिसर में नमाज की अनुमति न दी जाए। अधिवक्ता विष्णुशंकर जैन राम जन्मभूमि और ज्ञानवापी मामलों में भी पैरवी कर चुके हैं।
खबर अपडेट की जा रही है
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us