/bansal-news/media/media_files/2026/01/18/morena-robbery-case-2026-01-18-12-51-05.jpg)
Morena Robbery Case: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है।
शनिवार औ रविवारत देररात 10 नकाबपोश डकैतों ने कट्टे की नोक पर किन्नर गुरु और उनके 4 सदस्यों को बंधक बनाया। अलमारी के रखे सोने-चांदी के आभूषण समेत 30 लाख रुपए नकद लूटकर ले गए।
सीढ़ी से छत पर चढ़े, गैस कटर से काटा दरवाजा
पीड़ित किन्नर गुरु राबिया के मुताबिक, डकैत रात करीब 2 बजे लकड़ी की सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़े और गैस कटर का इस्तेमाल कर लोहे के दरवाजे को काट दिया। घर में दाखिल होने के बाद नकाबपोश बदमाशों ने तीन चेलों को हथियार दिखाकर काबू किया और फिर राबिया का कमरा खुलवाया।
किन्नरों से पहने हुए जेवर भी उतरवाकर लूट लिए
बदमाशों ने किन्नर गुरु के कमरे की अलमारी खुलवाई और उसमें रखा 22 तोला सोना, 4 किलो चांदी और 4 लाख रुपए नकद लूट लिए। बदमाशों ने किन्नरों ने पहने जेवर भी उतरवा लिए। कुछ बदमाशों ने साथी किन्नरो से अश्लील हरकतें की। कुछ घर में किसी भी पुरुष की मौजूदगी के बारे में पूछते रहे।
फारसी भाषा में बात कर रहे थे कुछ बदमाश
लूट के बाद जाते-जाते डकैतों ने घर के सीसीटवी कैमरा की डीवीआर और मोबाइल फोन साथ लेकर गए। हालांकि, पुलिस जांच में सामने आया कि कुछ दूरी पर बदमाश मोबाइल मिट्टी में दबाकर गए थे। किन्नर गुरु राबिया ने बताया उनमें से कुछ फारसी भाषा में बात कर रहे थे। उन्होंने जान से मारने की भी धमकी दी।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड: खजुराहो सबसे ठंडा, यहां का पारा 5.8°C, ग्वालियर में विजिबिलिटी घटकर 500-1000 मीटर रह गई
डॉग स्क्वाड से घर और आसपास सर्चिंग की
शिकायत पर रविवार सुबह एएसपी सुरेंद्र पाल सिंह डावर टीम के साथ पहुंचे। डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर सर्चिंग की। किन्नरों के बयान और सबूतों के आधार पर पुलिस ने आशंका जताई हैं कि वारदात के पीछे दूसरे शहर या प्रतिद्वंदी किन्नर गुट हो सकता है। घटना से पहले रेकी की भी बात सामने आ रही है।
आरोपियों की तलाशी के लिए टीम गठित
एएसपी सुरेंद्र पाल सिंह डावर के मुताबिक, घर बायपास के पास ही है। पीड़ितों ने बताया है कि हथियारबंद नकाबपोश 10 बदमाश थे। आरोपियों की तलाशी के लिए टीम गठित कर दी है। साक्ष्य जुटाकर आरोपियों की पहचान कर रहे है। उम्मीद है जल्द आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें:भारत-न्यूजीलैंड तीसरा वनडे आज: इंदौर टीम इंडिया का लकी ग्राउंड, अब तक कोई ODI नहीं हारा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us