/bansal-news/media/media_files/2026/01/24/morena-crime-news-2026-01-24-20-27-42.jpeg)
Morena Attack on Municipal Officer: मध्यप्रदेश के मुरैना शहर में कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात एक सरकारी अधिकारी को निशाना बनाया है। नगर निगम के मदाखलत अधिकारी फरमान खान पर उस समय हमला किया गया जब वे निरीक्षण कार्य के लिए जा रहे थे। इस हमले में न केवल सरकारी वाहन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया गया, बल्कि अधिकारी को गंभीर शारीरिक चोटें भी आई हैं। माना जा रहा है कि हाल ही में की गई अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई से नाराज असामाजिक तत्वों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
मुरैना में बदमाशों के हौसले बुलंद
मुरैना शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुभाष नगर इलाके में गुंडागर्दी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। नगर निगम के मदाखलत (अतिक्रमण निरोधी) अधिकारी फरमान खान अपने सरकारी वाहन से क्षेत्र का निरीक्षण करने निकले थे, तभी अचानक 7 से 8 अज्ञात बदमाशों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया।
अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से किया हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों के हाथों में लाठी-डंडे और धारदार हथियार थे। उन्होंने देखते ही देखते सरकारी गाड़ी पर हमला बोल दिया और खिड़कियों के कांच चकनाचूर कर दिए। इस हमले में अधिकारी फरमान खान को चेहरे, हाथों और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। किसी तरह अपनी जान बचाकर अधिकारी और उनका ड्राइवर मौके से भागने में सफल रहे।
अतिक्रमण की कार्रवाई बनी हमले की वजह!
पिछले कुछ दिनों से मुरैना नगर निगम शहर के विभिन्न हिस्सों में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चला रहा है। इस अभियान का नेतृत्व मदाखलत अधिकारी फरमान खान ही कर रहे थे। पुलिस और निगम सूत्रों का मानना है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से जो लोग प्रभावित हुए थे, उन्हीं ने रंजिश के चलते सुनियोजित तरीके से यह हमला किया है। वहीं ड्यूटी पर तैनात अधिकारी पर दिनदहाड़े हमले ने शहर में प्रशासन की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज
घायल अवस्था में अधिकारी सीधे स्टेशन रोड थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर अधिकारी का मेडिकल परीक्षण करवाया है। थाना प्रभारी का कहना है कि क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
Morena encroachment issue, Morena Crime News, Morena News, Morena Municipal Officer Attack, Morena Municipal Officer Farman Khan, Morena Encroachment actoin, MP Police, Morena Nagar Nigam, Criminals Attack Officer, Duty Officer Attack Injured
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us