नई गाड़ियों पर टैक्स में छूट: ग्वालियर व्यापार मेला में रोड टैक्स पर 50% छूट का आदेश जल्द, CM मोहन यादव करेंगे ऐलान

ग्वालियर व्यापार मेला 25 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। ये मेला 25 फरवरी तक चलेगा। मेला में वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री होती है, क्योंकि नए वाहनों की रजिस्ट्रेशन फीस में 50 प्रतिशत की छूट मिलती है। अभी छूट के आदेश का इंतजार है।

Gwalior Vyapar Mela 50 percent discount on registration fees for new vehicles hindi news

Gwalior Vyapar Mela: ग्वालियर में 25 दिसंबर से 25 फरवरी के बीच ग्वालियर व्यापार मेला का आयोजन किया जाएगा।

लोग नई गाड़ियां (कार, बाइक, स्कूटी) खरीदने के लिए सालभर इस मेला का इंतजार करते हैं, क्योंकि इस मेला में रोड टैक्स (रजिस्ट्रेशन) पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है। आज 25 दिसंबर से इस मेला की शुरुआत होने वाली है, लेकिन 50 प्रतिशत छूट को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।

क्या वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर मिलेगी 50 प्रतिशत छूट ?

gwalior vyapar mela 50 percent off

परिवहन विभाग के जानकार सूत्रों के अनुसार ग्वालियर व्यापार मेला में इस साल भी नई गाड़ियां खरीदने पर रोड टैक्स (रजिस्ट्रेशन) पर 50 फीसदी छूट दिए जाने का प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय भेज दिया गया है। वहां से इसे यथाशीघ्र मंजूरी दिए जाने के संकेत हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव नए साल पर इसकी घोषणा कर सकते हैं। नए साल से छूट का लाभ मिलने की संभावना है।

ग्वालियर मेला में होती है वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री

Gwalior Trade Fair hindi news
ग्वालियर व्यापार मेला में खूब बिकते हैं वाहन

ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर का कारोबार सबसे ज्यादा होता है। हर साल मेला में रिकॉर्ड संख्या में वाहन बिकते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह वाहन खरीदने पर मिलने वाली रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट है। 10 लाख रुपये तक के वाहन पर 80 से 90 हजार रुपये तक की बचत होती है। पिछले सालों में ग्वालियर व्यापार मेला में वाहन बिक्री के रिकॉर्ड बने हैं।

प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट का सीएम से आग्रह

ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से भेंट करके आग्रह किया था कि ग्वालियर के ऐतिहासिक व्यापार मेले में वाहनों पर 50% छूट का निर्णय जल्द लिया जाए, ताकि मेला अवधि में नागरिकों को इसका लाभ मिल सके। रोड टैक्स में छूट मिलने से ज्यादा से ज्यादा वाहन कंपनियों को ग्वालियर में अपने वाहनों के स्टॉल लगाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें:MP में डॉक्टरों का सार्थक ऐप फर्जीवाड़ा: 500 KM दूर से लगाई फर्जी अटेंडेंस, 13 की कटी सैलरी, 1 डॉक्टर की हाजिरी में दिखे अलग-अलग चेहरे

1905 से लगता आ रहा है ग्वालियर व्यापार मेला

gwalior mela news
ग्वालियर व्यापार मेला

ग्वालियर व्यापार मेला 1905 से लगता आ रहा है। ये मेला उत्तर भारत का एक बड़ा और फेमस मेला है। शुरुआत में ये मेला पशु मेला के रूप में आयोजित होता था। इसके बाद हथकरघा, हस्तशिल्प, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामान और खान-पान के लिए भी मशहूर हो गया। ग्वालियर मेला में ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ-साथ दूसरे संभागों और राज्यों से बड़ी संख्या में लोग आते हैं।

पिछले साल भी क्रिसमस से शुरू हुआ था मेला

पिछले साल ग्वालियर व्यापार मेला 25 दिसंबर से शुरू हुआ था, जो फरवरी तक चला था। जिसमें करीब एक सप्ताह बाद वाहनों पर छूट की घोषणा की थी। कई खरीदारों ने छूट का फायदा भी उठाया था। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article