/bansal-news/media/media_files/2026/01/03/guna-chachoda-girl-missing-protest-lodha-lodhi-samaj-police-station-gherao-hindi-news-zvj-2026-01-03-21-11-09.jpg)
युवती के गायब होने पर चाचौड़ा थाने का घेराव, पुलिस को दी आंदोलन की चेतावनी।
(रिपोर्ट: योगेश सक्सेना, चाचौड़ा)
Society angry over missing girl Guna: मध्यप्रदेश के गुना जिले के चाचौड़ा थाना अंतर्गत मेमनपुर गांव में एक युवती की रहस्यमय गुमशुदगी ने सामाजिक आक्रोश का रूप ले लिया है। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा युवती का सुराग न लगा पाने से लोधा-लोधी समाज के लोगों का धैर्य जवाब दे गया। शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों और समाज के प्रतिनिधियों ने चाचौड़ा थाने का घेराव कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए।
7 दिन बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं
चाचौड़ा के मेमनपुर गांव से एक युवती के लापता होने का मामला अब प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया है। परिजनों का आरोप है कि युवती को लगभग एक सप्ताह पहले दो लोग बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए हैं। घटना के तुरंत बाद नामजद शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस अब तक आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है।
समाज का थाने पर हल्लाबोल
शनिवार सुबह लोधा-लोधी समाज के सैकड़ों लोग चाचौड़ा थाने के बाहर एकत्रित हुए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। समाज के लोगों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। प्रदर्शनकारियों ने थाने के गेट पर जमकर नारेबाजी की, जिससे घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों को मौके पर आना पड़ा।
परिजनों का दर्द और पुलिस को चेतावनी
लापता लड़की की मौसी ने रोते हुए कहा, "हमारी भांजी को गायब हुए हफ्ता बीत गया है, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। हमें सिर्फ इंसाफ चाहिए और हमारी बच्ची सुरक्षित घर आनी चाहिए।" वहीं युवती के चाचा ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि उन्होंने पहले ही दिन संदिग्धों के नाम दे दिए थे। यदि पुलिस ने अगले 48 घंटों में ठोस कार्रवाई नहीं की, तो पूरा समाज उग्र आंदोलन करने को विवश होगा।
पुलिस प्रशासन ने दिया आश्वासन
प्रदर्शन की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने समाज के प्रतिनिधियों से बात की। पुलिस का कहना है कि टीमें गठित कर दी गई हैं और संदिग्धों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर युवती की तलाश तेज कर दी गई है। इस आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि यह शांति केवल कुछ समय के लिए है।
guna news, Guna Missing Girl Case, Chachoda Police Station Gherao
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us