कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का विवादित बयान: कहा-धर्म ग्रंथों में लिखा, दलित से रेप करो, तीर्थ फल मिलेगा

दतिया की भांडेर सीट से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वे कह रहे हैं कि धर्मग्रंथों में लिखा है कि दलित आदिवासी वर्ग की महिला या बच्ची के साथ रेप करने पर तीर्थ का फल मिलता है।

Congress MLA Phool Singh Baraiya Dalit rape statement video viral controversy hindi news

Congress MLA Phool Singh Baraiya Dalit rape statement: दतिया की भांडेर सीट से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वे कह रहे हैं कि धर्मग्रंथों में लिखा है कि यदि कोई तीर्थ पर नहीं जा पा रहा है तो वह दलित आदिवासी वर्ग की महिला या बच्ची के साथ रेप करेगा तो उसे वही फल मिलेगा जो तीर्थ करने से मिलता है।

विधायक बरैया ने बताई रेप की थ्योरी

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने वीडियो में कहा कि इंडिया में सबसे ज्यादा रेप शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइब और मोस्ट OBC से होता है। रेप की थ्योरी ये है कि कोई भी... कैसे भी दिमाग का व्यक्ति रास्ते में जा रहा है, उसे खूबसूरत अति सुंदर लड़की यदि दिखी तो उसका ब्रेन विचलित हो सकता है तो रेप हो सकता है। आदिवासियों में, SC में कौन सी अति सुंदर स्त्री है ? मोस्ट ओबीसी में ऐसी स्त्रियां, सुंदरियां हैं ? क्यों होता है बलात्कार, क्योंकि उनके धर्म ग्रंथों में इस तरह के निर्देश दिए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें:देश के सभी टोल प्लाजा होंगे कैशलेस, 1 अप्रैल से लागू होगा नया नियम, सिर्फ फास्टैग या UPI से दे सकेंगे टोल टैक्स

'वे हिंदू हैं या नहीं, मुझे कुछ नहीं कहना'

वीडियो में जब कांग्रेस MLA बरैया से पूछा जाता है कि क्या हिन्दू धर्म ग्रंथों में लिखा है ? तो वे कहते हैं अब वे हिन्दू हैं या नहीं, उस पर मुझे कुछ नहीं कहना, लेकिन मेरा तात्पर्य ये है कि धर्म ग्रंथों में लिखा है कि (बरैया कुछ जातिसूचक नाम बताते हैं) इन जातियों के साथ सहवास करने से ये तीर्थ का फल मिलेगा। फूल सिंह बरैया ने सोशल मीडिया पर दिए इंटरव्यू में ये सारी बातें कहीं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबर:एमपी में ई-अटेंडेंस के खिलाफ लामबंद शिक्षक: अफसरों पर शिक्षकों का वेतन रोकने का आरोप, 18 जनवरी को भोपाल में जंगी प्रदर्शन का ऐलान

'तीर्थ का ये विकल्प'

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा कि वो तीर्थ करने नहीं जा सकता तो ये विकल्प दिया गया है कि इन वर्गों की औरतों को घर बैठे पकड़कर सहवास कर दो तो वह फल मिल जाएगा। क्या कोई तैयार हो जाएगा इसके लिए ? तो फिर अंधेरे, उजाले में पकड़ने की कोशिश करेगा। एक व्यक्ति एक महिला का कभी रेप नहीं कर सकता। यदि वह सहमत नहीं है तो नहीं करेगा ? 4 महीने, 10 महीने और एक साल की बच्चियों के साथ रेप क्यों होते हैं ? उसके ऑर्गेन्स रेप के लिए तैयार हैं क्या ? नहीं। उसे दिखाई देता है इस जाति की महिला के साथ, लड़की के साथ रेप करूंगा तो मुझे वो फल मिलेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article