/bansal-news/media/media_files/2026/01/24/vidisha-robbery-raikhedi-dham-77-lakh-jewelry-stolen-family-held-hostage-hindi-news-zvj-2026-01-24-21-29-19.jpg)
सांकेतिक फोटो।
Vidisha 77 Lakh Loot Case: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जिले के रायखेड़ी धाम में शुक्रवार आधी रात को चार नकाबपोश लुटेरे एक प्रतिष्ठित परिवार के घर में छत के रास्ते घुस गए। इन बदमाशों ने न केवल पूरे परिवार को बंधक बनाया, बल्कि विरोध करने पर पिता और पुत्र की बेरहमी से पिटाई भी की। लुटेरे घर से करीब 77 लाख रुपए के जेवर और कैश समेटकर रफूचक्कर हो गए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए गए हैं, और आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं। (vidisha news)
छत से घर में घुसे हथियारबंद बदमाश
विदिशा जिले के त्योंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत रायखेड़ी धाम में रहने वाले बृज बिहारी कुर्मी पटेल का परिवार शुक्रवार रात गहरी नींद में था। रात करीब 12:30 से 1:00 बजे के बीच चार हथियारबंद बदमाश छत के रास्ते घर में घुस आए। आहट सुनकर जैसे ही मकान मालिक बृज बिहारी की नींद खुली, बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर उन्हें काबू में कर लिया।
पिता और बेटे को जमकर पीटा
इसके बाद बदमाशों ने उनकी पत्नी और बेटे सत्यम कुर्मी को भी एक कमरे में बंधक बना लिया। परिवार का आरोप है कि बदमाशों के पास तीन तलवारें और एक कट्टा था। लूटपाट के दौरान जब परिवार ने विरोध करने की कोशिश की, तो बदमाशों ने बृज बिहारी और उनके बेटे सत्यम के साथ जमकर मारपीट की, जिससे उन्हें चोटें आई हैं।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/24/vidisha-robbery-raikhedi-dham-1-2026-01-24-21-22-00.webp)
पत्नी की सूझबूझ से बची जान
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश घर को बाहर से बंद कर भाग गए। बदमाशों ने बृज बिहारी की पत्नी के हाथ बांधे थे, लेकिन रस्सी ढीली रह गई थी। बदमाशों के जाने के बाद उन्होंने किसी तरह अपने हाथ खोले और फिर पति व बेटे को आजाद कराया। इसके बाद पड़ोसियों को जगाया गया और डायल 100 को सूचना दी गई।
77 लाख के माल पर साफ किया हाथ
पीड़ित परिवार के अनुसार, बदमाश घर की अलमारियों और तिजोरियों में रखा लगभग 40 से 45 तोला सोना-चांदी और करीब 8 से 10 लाख रुपए कैश लूट ले गए। सत्यम कुर्मी ने बताया कि बाजार भाव के हिसाब से लूटे गए गहनों और नकदी की कुल कीमत लगभग 77 लाख से ज्यादा रुपए है। परिवार ने बताया कि घर में जेवर और कैश की तलाश में लुटेरों ने रखा सारा सामान फैला दिया।
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही त्योंदा थाना प्रभारी गौरव रघुवंशी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शनिवार सुबह फॉरेंसिक टीम (FSL) ने भी घटनास्थल से उंगलियों के निशान और अन्य साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की हैं। वहीं आधी रात को हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, जिसके बाद शनिवार सुबह से ही पीड़ित के घर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us