भोपाल में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे का गोदाम साफ: सीएम मोहन यादव ने कहा- यहां गैस त्रासदी का स्मारक बनाने की योजना

Union Carbide Factory Visit CM Mohan Update: भोपाल के जेपी नगर स्थित यूनियन कार्बाइड फैक्टरी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जायजा लिया। कहा कि सरकार अब यहां सभी पक्षों से सलाह-मशविरा कर गैस त्रासदी का स्मारक बनाए जाने की योजना है।

Union Carbide Factory Visit CM Mohan Update

Union Carbide Factory Visit CM Mohan Update: भोपाल के जेपी नगर स्थित यूनियन कार्बाइड फैक्टरी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जायजा लिया।
 
मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार, 17 जनवरी 2026 को सुबह 11.30 बजे यूनियन कार्बाइड फैक्टरी पहुंचे। उन्होंने फैक्टरी स्थित कैम्प का बेखौफ दौरा किया। इस दौरान जहरीले कचरे का गोडाउन साफ नजर आया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा यूनियन कार्बाइड फैक्टरी की 85 एकड़ जमीन पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार अब यहां सभी पक्षों से सलाह-मशविरा कर गैस त्रासदी का स्मारक बनाए जाने की योजना है।

राहुल गांधी को माफी मांगना चाहिए

मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस ने एक के बाद एक पाप किए। कांग्रेस काल में सैकड़ों लोगों जाने गई थीं। तब से इस क्षेत्र को लावारिस छोड़ दिया। यहां जहर पड़ा रहने दिया। एंडरसन को भगाने में कांग्रेस के लोगों ने बड़ी मदद की। मनमोहन की सरकार में भी कुछ नहीं किया गया। राहुल गांधी को माफी मांगना चाहिए।

पिछले साल सफाई अभियान चलाया था

मुख्यमत्री मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने कोर्ट के मार्गदर्शन में पिछले साल यहां का सारा जहर सफलता से निपटाया है। बिना किसी जनहानि के अतित के काले कलंक को धोने का काम किया है। साल 2025 जनवरी से सफाई का अभियान चलाया था। कोर्ट के मार्गदर्शन में अगली प्रोसेस पूरी करेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article