सिवनी में भीषण सड़क हादसा: हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई बाइक, पति-पत्नी और दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, नए साल पर ससुराल जा रहा था परिवार

सिवनी में गुरुवार रात नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। परिवार नए साल का जश्न मनाने ससुराल जा रहा था।

seoni road accident family of four died bike hit truck nh 44 kurai hindi news zvj

सिवनी के कुरई थाना क्षेत्र में बाइक और ट्रक की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत।

Seoni Road Accident 4 Death: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से साल 2026 की शुरुआत में ही एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। नववर्ष मनाने की खुशी उस समय मातम में बदल गई जब कुरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-44 पर एक ही परिवार के चार सदस्यों की सड़क हादसे में जान चली गई। रिड्डीटेक के पास हुए इस हादसे में पति-पत्नी सहित दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा है। यह परिवार नए साल की खुशियां मनाने ससुराल दरगढ़ा जा रहा था।

सिवनी में भीषण सड़क दुर्घटना

नए साल पर सिवनी के कुरई थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। खवासाटोला निवासी परमानंद बरकड़े अपने परिवार के साथ बाइक से ससुराल जा रहे थे, इस दौरान जबलपुर-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े एक खराब ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई, जिसमें परिवार के चारों सदस्यों की मौके पर दर्दनाक हो गई।

ससुराल में जश्न मनाने जा रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार, खवासाटोला निवासी परमानंद बरकड़े (45) अपनी पत्नी गीता बरकड़े (38), बेटी माही (8) और बेटे दीपांशु (4) के साथ बाइक (MP 22 ZC 2632) पर सवार होकर दरगढ़ा गांव स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे। परिवार नए साल के पहले दिन खुशियां मनाने के लिए निकला था, लेकिन कुरई के पास रिड्डीटेक क्षेत्र में बाइक नेशनल हाईवे पर खड़े एक ट्रक में पीछे से जा टकराई। 

seoni road accident family

खराब खड़े ट्रक से जा भिड़ी बाइक

बरघाट एसडीओपी ललित गठरे के मुताबिक, एक ट्रक इंजन खराब होने के कारण हाइवे पर किनारे खड़ा था। हालांकि ट्रक पर इंडिकेटर लगाए गए थे, लेकिन रात का अंधेरा और बाइक की तेज रफ्तार होने के कारण चालक परमानंद ट्रक को देख नहीं पाए। बाइक सीधे ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों सदस्यों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

चार लोगों की मौत से गांव में शोक

घटना की जानकारी मिलते ही कुरई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा। इस हादसे के बाद मृतक के गांव खवासाटोला और ससुराल दरगढ़ा में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Seoni Road Accident, Seoni news, Seoni Bike Truck Collision, Seoni Accident 4 Died, Jabalpur Nagpur Highway, New Year 2026 Accident, MP Road Accident, Kurai Police Station Seoni

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article