इंदौर से रीवा जा रही बस में भीषण आग: टायर फटने के बाद धू-धू कर जली जय भवानी ट्रेवल्स, यात्री सुरक्षित

Raisen Bus Fire: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। इंदौर से रीवा की ओर जा रही जय भवानी ट्रेवल्स की यात्री बस बम्हौरी ढाबे के पास भीषण आग का शिकार हो गई। गनीमत यह रही कि समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ी जनहानि होने से बच गई।

Raisen Bus Fire

Raisen Bus Fire: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। 

इंदौर से रीवा की ओर जा रही जय भवानी ट्रेवल्स की यात्री बस बम्हौरी ढाबे के पास भीषण आग का शिकार हो गई। गनीमत यह रही कि समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ी जनहानि होने से बच गई।

मिनटों में पूरी बस जलक खाक

यह घटना मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात करीब 1:30 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस का अचानक टायर फट गया, जिसके तुरंत बाद वाहन में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि कुछ ही मिनटों में पूरी बस जलकर खाक हो गई।

ढाबा कर्मचारियोंने या​त्रियों को निकाला

आग की लपटें उठते ही बस के भीतर यात्रियों के बीच अफरा-तफरी (हड़कंप) मच गई। मौके पर मौजूद ढाबा कर्मचारियों और बस स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए सभी यात्रियों को नीचे उतारा।

सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित 

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और यातायात व्यवस्थित किया। बस पूरी तरह जलकर लोहे का ढांचा बन चुकी है।

Raisen Bus Fire Jai Bhavani Travels Indore Rewa MP Hindi News wks

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article