/bansal-news/media/media_files/2026/01/15/rahul-gandhi-visit-indore-2026-01-15-16-16-41.jpg)
Rahul Gandhi Visit Indore: भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई 23 मौतों और महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना को लेकर 17 जनवरी को इंदौर में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन होगा।
जिसमें राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी प्रदेशभर के कांग्रेस महापौर, अध्यक्षों के साथ महामंथन करेंगे। सभी एक दिन का उपवास रख बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ 15 दिवसीय आंदोलन का आगाज करेंगे।
प्रदेश स्तर पर 15 दिवसीय आंदोलन में तीन मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन
मध्यप्रदेश कांग्रेस जीतू पटवारी के नेतृत्व में प्रदेश स्तर पर 15 दिवसीय आंदोलन की रणनीति बनाई गई है। जिसमें महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के नाम में बदलाव और इंदौर के भागीरथपुरा में जहरीले पानी से हुई 23 मौतों और प्रदेश में पानी की गुणवत्ता को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।
मेयर, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, पार्षद से मिलेंगे राहुल गांधी
प्रदेश कांग्रेस संगठन प्रभारी महामंत्री संजय कामले के नाम से जारी लेटर में प्रदेशभर के सभी नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और पार्षदों को इंदौर में बुलाया है। यहां अभय प्रशाल के पास बास्केटबॉल परिसर में राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी सभी को संबोधित करेंगे। उन्होंने लेटर में स्पष्ट किया हैं कि निर्वाचित पार्षदों के अतिरिक्त अन्य नेताओं और पदाधिकारियों को इंदौर नहीं जाना है।
जिला स्तर पर शहर मुख्यालयों में कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन
शहर कांग्रेस कमेटियां 17 जनवरी 2026 को इंदौर के भागीरथपुरा की घटना और पानी की गुणवत्ता के आंकड़ों को लेकर प्रदेश भर में जिला स्तर पर एक दिवसीय उपवास रखेंगी। ग्रामीण कांग्रेस कमेटियां महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के कानूनी अ​धिकार को खत्म करने, पानी की गुणवत्ता के आंकड़ों पर उपवास रखेंगे। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक विरोध प्रदर्शन होगा। जिसमें शहर के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। जहां राहुल गांधी के भाषाण का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा।
पानी की जांच और साक्ष्य तैयार कर लोगों को करेंगे जागृत
पानी की गुणवत्ता को लेकर नगरीय निकाय, झोन का घेराव करना, पानी को लेकर स्पीकअप वीडियो दिखाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों, पुरानी, झुग्गी बस्तियों, पुनर्वास कॉलोनियों, प्रदूषित जल स्त्रोतों के पास, नालों, सीवेज लाइनों और औद्योगिक अवशिष्ट के पास क्षेत्रों में जाकर पानी की गुणवत्ता की जांच करना, उनके साक्ष्य तैयार करना और लोगों को जागृत करना है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us